Hindi

पति हो तो ऐसा! बीवी को मिला वफादारी का इनाम,गिफ्ट की 2 फेरारी और कैश

Hindi

पत्नी के लिए पति का प्यार

पति-पत्नी में प्यार और वफादारी होना बेहद जरूरी है। ताकि वह मरते दम तक साथ निभा सके लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी स्टोरी चर्चा में है जो आपको हैरान कर देगी।

Image credits: insta-Moniqe Fiddes
Hindi

पत्नी को मिला वफादारी का गिफ्ट

दरअसल,मामला ब्रिटेन का है। जहा एक पति ने पत्नी की वफादारी पर उसपर करोड़ों लुटा दिये। इतना ही नहीं 8 महीने के अंदर दो लग्जरी कारें और करोड़ों रुपए कैश भी दिए।

Image credits: insta-Moniqe Fiddes
Hindi

आखिर कौन है ये शख्स ?

ये शख्स कोई और नहीं बल्कि माइकल जैक्सन के सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट रहे मैड फिंडेस हैं। जिन्होंने पत्नी की वफादारी देखकर उसपर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा दिए।

Image credits: insta-Moniqe Fiddes
Hindi

पत्नी को गिफ्ट की 2 फेरारी और केश

मैड फिंडेस ने 8 महीनों के अंदर पत्नी को 2 फेरारी गिफ्ट की। जिनकी कीमत करोडों में है। इसके अलावा उन्होंने पत्नी को करोड़ों रुपए कैश दिए। वह सेल्फमेड करोड़पति इंसान है।
 

Image credits: insta-Moniqe Fiddes
Hindi

पत्नी को बताया सुपरवुमन

मैड फिंडेस ने पत्नी को सुपरवुमन बताते हुए कहा कि वह दिनभर घर और बच्चों को संभालती हैं। मुझे झेलती हैं। कंपनियों को संभालने के लिए दिनभर कॉल पर रहती लेकिन फिर भी हंसती रहती है।
 

Image credits: insta-Moniqe Fiddes
Hindi

पत्नी को दिया सफलता का श्रेय

फिंडेस का कहा कि आज में मिलेनियर इसलिए हूं क्योंकि मेरी पत्नी मेरे साथ है। कंपनी के ज्यादातर काम वो संभालती है। उन्होंने हाल में बीवी को 3.37 करोड़ की फेरारी गिफ्ट की है।
 

Image credits: insta-Moniqe Fiddes
Hindi

120 मिलियन संपत्ति के मालिक

फिंडेस ने आठ महीनों में बीवी को 8 करोड़ से ज्यादा की कारें गिफ्ट की हैं। वहीं उन्होंने कभी अपना बिजनेस 100 पाउंड से शुरू किया था आज वह 120 मिलियन पाउंड संपत्ति के मालिक है। 

Image credits: insta-Moniqe Fiddes

वेडिंग पार्टी के लिए एवरग्रीन हैं Kriti Sanon के 10 लहंगे

दुनिया की 8 अजीबोगरीब बिल्डिंग,जिन्हें देख इंजीनियर्स का चकरा गया सिर

बन्नो की सहेली पर खिलेंगे Malaika Arora के 10 आउटफिट

Ankita Lokhande नहीं इस एक्ट्रेस के लिए धड़कता था विक्की जैन का दिल