Lifestyle

साड़ी हो या लहंगा कमाल हैं Priyanka Chopra की बहन मीरा के आउटफिट

Image credits: INSTA

फ्लोरल साड़ी

2023 में  फ्लोरल साड़ी छाई रही। आप भी मारी चोपड़ा की तरह फ्लोरल प्रिंट साड़ी को ऑप्शन बनाएं। पूजा-पाठ से लेकर शादी फंक्शन तक ये साड़ी परफेक्ट रहती है और स्टनिंग लुक देती है। 

Image credits: INSTA

व्हाइट लहंगा

डॉट व्हाइट लहंगे को एक्ट्रेस ने हैवी मिरर वर्क फुल स्लीव ब्लाउज संग पेयर किया है। उन्होंने मैचिंग दुपट्टे और सिल्वर ज्वेलरी के साथ आउटफिट को डिफरेंट लुक दिया है। 

Image credits: INSTA

आइवरी साड़ी

मीरा की आइवरी वर्क पिंक साड़ी कमाल लग रही है। शादी फंक्शन के लिए से साड़ी लुक परफेक्ट है। आप भी इस तरह के साड़ी को स्लीलेस ब्लाउज संग पेयर गजब का लुक पा सकती है। 

Image credits: INSTA

जॉर्जट साड़ी

हैवी वर्क रोज कलर साड़ी को एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट व्हाइट ब्रालेट ब्लाउज संग पेयर किया है। जो स्टनिंग लुक दे रहा है। आप सहेली की शादी में इस तरह की साड़ी पहन सकती है। 

Image credits: INSTA

सिल्वर लहंगा

गोल्डन और सिल्वर कलर के बिना वेडिंग अधूरी है। अगर आप भी ब्राइडमेड है तो इस सिल्वर लहंगे को रिक्रएट करें। आप मिनिमल ज्वेलरी और स्ट्रेट हेयर में गॉर्जियस लगेंगी। 

Image credits: INSTA

नेटेड साड़ी

फिर से नेटेड साड़ी फैशन में है। आप भी मीरा की तरह हैवी बार्डर वाली नेट साड़ी कैरी करें। इसे फुल स्लीव मैंचिंग ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं। ग्लॉसी मेकअप अटायर संग जंचेगा। 

Image credits: INSTA

गोल्डन साड़ी

गोल्डन साड़ी महफिल की जान होती है। आप भी मीरा की तरह प्लेन गोल्डन साड़ी को मैचिंग हैवी ब्लाउज के साथ टीमअप एट्रेक्टिव लुक पा सकती है। 

Image credits: INSTA

भाईजान के निकाह के लिए बेस्ट हैं 10 डिजाइनर शरारा सेट

Salman Khan को इश्क में मिला दर्द,किसी ने दूसरे के लिए तो किसी ने....

2024 में कब पड़ेगी होली-दिवाली ? अभी से प्लान कर लें ट्रिप

फेवरिट फ़ूड के साथ करें वेट लॉस,अपनानी होगी ये टिप्स !