Hindi

पतिदेव कहेंगे 'परम सुंदरी'जब पहनेंगी कृति सेनन के 8 बैकलेस ब्लाउज

Hindi

डबल हुक बैकलेस

कृति ने शिमर साड़ी पर बैकलेस ब्लाउज पहना है जिसमें ऊपर और नीचे  हुक लगे हैं। मोतियों की लड़ी से ब्लाउज के लुक को कंप्लीट किया है।सीक्वेंस साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज सुंदर लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

एम्ब्रॉयडर्ड बैकलेस ब्लाउज

अगर आपकी साड़ी हेवी एंब्रायडरी है तो आप कृति की तरह इस डिजाइन को कैरी कर सकती हैं । यह काफी यूनिक डिजाइन है जो आप साड़ी के साथ लहंगा पर भी ट्राई कर सकती  हैं।

 

Image credits: Instagram
Hindi

वन साइड स्लीव बैकलेस

कृति ने यहां वन साइड स्लीव्स का बैकलेस ब्लाउज पहना है।  रेडी टू वियर साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज सुंदर लगता है।

 

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल बैकलेस ब्लाउज

कृति ने फ्लोरल साड़ी पर सिंपल बैकलेस ब्लाउज पहना है। सिंपल बैकलेस ब्लाउज का फैशन एवरग्रीन होता है जो आप किसी भी साड़ी पर डिजाइन करा सकती हैं।

 

Image credits: Instagram
Hindi

रिबन बैकलेस

सिल्क साड़ी पर कृति ने रिबन बैकलेस ब्लाउज पहना है। खुले बाल और चांद बाली से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत सेक्सी लग रही है।

 

 

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर शेप बैकलेस

लहंगे पर इस तरह का बैकलेस ब्लाउज अच्छा लगता है। अगर आप इसमें कुछ डिजाइन चाहती हैं तो बीच के हिस्सों पर मोतियों की लड़ी लगा सकती हैं।

 

Image credits: Instagram
Hindi

वन हुक बैकलेस

अगर आप ज्यादा ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो कृति की तरह वन हुक बैकलेस डिजाइन करा सकती हैं। ध्यान रहे इस तरह के ब्लाउज में ग्रिप सही बनी होनी चाहिए।

Image credits: Instagram

Kani Kusruti का Clutch Bag चुरा रहा लाइमलाइट, आप भी ऐसा कुछ करें ट्राई

बढ़ती उम्र चलेगी उल्टी चाल, जब पहनेंगी Avneet Kaur से 7 ट्रेंडी ब्लाउज

हजार करोड़ की नेटवर्थ,महंगा घर, कई बिजनेस, इतने अमीर हैं Karan Johar

बिना जमीन के स्वर्ग जैसी सुंदर है ये जगह, घूमने आए तो भूल जाएंगे घर