Hindi

सरकारी नौकरी छोड़ साइकिल पर बेचा सामान,अब 23000 करोड़ के मालिक

Hindi

1980-90 के दशक में बनाई पहचान

दूध सी सफेदी निरमा से आई, वॉशिंग पाउडर निरमा। निरमा एक ऐसा ब्रांड जो लगभग हर घर में मिल जाएगा लेकिन इसके स्थापित होने की कहानी भावुक कर देगी।

Image credits: social media
Hindi

गुजरात से शुरू हुई निरमा की कहानी

 निरमा फाउंडर करसमभाई पटेल ने कई मुश्किलों का सामना किया। वह लैब टैकनिशियन थे लेकिन दिल में कुछ बड़ा करने का जज्बा था। बस यही से शुरू होती है निरमा की सफलता की कहानी।

Image credits: social media
Hindi

बिजनेस के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी

करसमभाई पटेल सरकारी नौकरी में थे। उनका परिवार अच्छा चल रहा था। लेकिन एक दिन सड़क हादसे में बेटी निरूपमा की मौत हो जाती है। जो उन्हें तोड़ कर रख देती है। 

Image credits: social media
Hindi

बेटी को जिंदा करने की चाहत

करसमभाई चाहते थे की किसी तरह उनकी बेटी साथ रहे। इसलिए उन्होंने बेटी के नाम से कंपनी खोलने का विचार आया और निरमा की नीव पड़ी। उस वक्त सर्फ,और विदेशी ब्रांड की मार्केट में धूम थी। 

Image credits: social media
Hindi

जब साइकिल पर बेचा वॉशिंग पाउडर

कॉम्पिटीशन के बीच वह साइकिल से निरमा बेचने निकल पड़े। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कपड़े साफ नहीं हुए तो वह पैसे वापस कर देंगे। कम दाम और बेहतरीन क्वालिटी ने लोगों का दिल जीत लिया। 

Image credits: social media
Hindi

मिडिल और लोअर क्लास का फेवरेट

धीरे-धीरे गुजरात से निकलकर निरमा पूरे देश में फेमस हो गया। सस्ता होने के कारण लोअर और मीडिल क्लास के बीच येखूब पसंद किया और कंपनी की गाड़ी चल पड़ी।

Image credits: social media
Hindi

आज 23 हजार करोड़ का टर्नओवर

करसमभाई की मेहनत रंग लाई। कंपनी में इस वक्त 18 हजार से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत है। निरमा ग्रुप का टर्नओवर 23 हजार करोड़ से ज्यादा है। वहीं सलाना टर्नओवर 7 हजार करोड़ से अधिक है। 

Image credits: social media

लगेंगी सुपर कूल !जब कैरी करेंगी सालार एक्ट्रेस की ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी

सहेली का देवर लुटाएगा प्यार,स्टाइल करें दबंग-3 की Khushi के आउटफिट

पतिदेव हार बैठेंगे दिल, जब पहनेंगी Genelia D'Souza की 10 साड़ियां

लहंगे के 8 ट्रेंडी डिजाइन, जिसे पहनकर कजिन की शादी में लगेंगी मधुबाला!