लगेंगी सुपर कूल !जब कैरी करेंगी सालार एक्ट्रेस की ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी

Lifestyle

लगेंगी सुपर कूल !जब कैरी करेंगी सालार एक्ट्रेस की ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी

Image credits: our own
<p>साउथ एक्ट्रेस श्रिया रेड्डी (Sriya Reddy) ने ‘सालार’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया  है। उन्होंने 17 साल बाद फिल्मों में कमबैक किया है। <br />
 </p>

17 साल बाद श्रिया रेड्डी का शानदार कमबैक

साउथ एक्ट्रेस श्रिया रेड्डी (Sriya Reddy) ने ‘सालार’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया  है। उन्होंने 17 साल बाद फिल्मों में कमबैक किया है। 
 

Image credits: our own
<p>श्रिया पूर्व इंडियन क्रिकेटर भरत रेड्डी की बेटी हैं और फेमस फिल्ममेकर और एक्टर विशाल के के उनके बड़े भाई हैं। एक्ट्रेस ने विक्रम कृष्णा से शादी रचाई है। </p>

क्रिकेट से है श्रिया का नाता

श्रिया पूर्व इंडियन क्रिकेटर भरत रेड्डी की बेटी हैं और फेमस फिल्ममेकर और एक्टर विशाल के के उनके बड़े भाई हैं। एक्ट्रेस ने विक्रम कृष्णा से शादी रचाई है। 

Image credits: our own
<p>श्रिया रेड्डी के पास ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन है जिसे आप कॉपी कर सकती हैं। </p>

ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी कलेक्शन

श्रिया रेड्डी के पास ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन है जिसे आप कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: our own

ब्लू साड़ी विथ ऑक्सीडाइज़्ड चोकर

श्रिया ने ब्लू साड़ी के साथ हेवी ऑक्सीडाइज़्ड चोकर पहना है जिसमे वो बेहद कूल और दबंग लग रही है। कॉटन साड़ी के साथ इस ज्वेलरी को कॉपी कर के कूल लगेंगी। 

Image credits: our own

स्मोकी मेकअप ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी

श्रिया ने यहां ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी के साथ स्मोकी मेकअप किया है जिसमें उनका लुक सूदिंग लग रहा है। 

Image credits: our own

सिल्क साड़ी ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी

श्रिया ने सिल्क साड़ी के साथ हेवी और लेयर्ड ऑक्सीडाइज़्ड चोकर झुमकी और नोज रिंग कैरी किया है।  अगर आप किसी सोशल इवेंट में जा रही है तो इस लुक में एकदम डिफरेंट लगेंगी। 

Image credits: our own

Year Ender: 2023 में एनिमल से लेकर लियो तक,इन 10 मूवीज ने उड़ाया गर्दा

सहेली का देवर लुटाएगा प्यार,स्टाइल करें दबंग-3 की Khushi के आउटफिट

पतिदेव हार बैठेंगे दिल, जब पहनेंगी Genelia D'Souza की 10 साड़ियां

लहंगे के 8 ट्रेंडी डिजाइन, जिसे पहनकर कजिन की शादी में लगेंगी मधुबाला!