सहेली का देवर लुटाएगा प्यार,स्टाइल करें दबंग-3 की Khushi के आउटफिट
Hindi

सहेली का देवर लुटाएगा प्यार,स्टाइल करें दबंग-3 की Khushi के आउटफिट

प्रिंटेड लहंगा
Hindi

प्रिंटेड लहंगा

सई मांजरेकर पर्पल प्रिंटेड लहंगे में हुस्न परी लग रही हैं। उन्होंने वी नेक हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज चुना। ग्लॉसी मेकअप लुक में चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: insta
डिजाइनर साड़ी
Hindi

डिजाइनर साड़ी

ब्लैक डिजाइनर साड़ी को एक्ट्रेस ने मल्टी कलर प्रिंटेड वाइ साइडेड ब्लाउज संग पेयर किया है। अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इस तरह के साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
आइवरी  साड़ी
Hindi

आइवरी साड़ी

2023 में आइवरी वर्क साड़ी खूब पसंद की गई। आप भी ऑप व्हाइट कलर की ये साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं। ग्लॉसी मेकअप संग ये साड़ी खूब जचेंगी। 

Image credits: insta
Hindi

शिमरी साड़ी

गोल्डन कलर सेंटर ऑफ एक्ट्रेशन होता है। दोस्त की शादी में आप इस तरह की गोल्डन साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। ये बजट फ्रेंडली होने के साथ कमाल का लुक देती है। 

Image credits: insta
Hindi

बनारसी लहंगा

ग्रेन व्हाइट बनारसी लहंगे को एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉयडरी सिल्वर ब्लाउज और दुपट्टे संग पेयर किया है। मिनिमल मेकअप संग लहंगा सुंदर लग रहा है। लाइट करल पसंद हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: insta
Hindi

जंप सूट

जंप सूट किसी भी ओकेजन के लिए बेस्ट रहता है। आपभी एक्ट्रेस की तरह हॉल्टर नेक डिजाइन शिमरी जंपसूट पहन सकती हैं। ये ग्लैमरस लुक देने के साथ परफेक्ट फिगर भी देता है। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

अगर न्यूली मैरिड हैं तो सई की तरह हैवी एंब्रॉयडरी सूट को ऑप्शन बनाएं। ये दिखने में बेहद सुंदर लगते हैं। एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप और मिनिमल इयररिंग्स के साथ लुक पूरा किया। 

Image credits: insta

पतिदेव हार बैठेंगे दिल, जब पहनेंगी Genelia D'Souza की 10 साड़ियां

लहंगे के 8 ट्रेंडी डिजाइन, जिसे पहनकर कजिन की शादी में लगेंगी मधुबाला!

सहेली की शादी में होगा चर्चा ! जब पहनेंगी मालविका मोहानन की साड़ियां

पाकिस्तान की ये ऐक्ट्रेस Lawyer भी है, रानियों जैसी है लाइफस्टाइल