श्लोका मेहता की बहन Diya Mehta के आगे हीरोइन फेल,करोड़ों में नेटवर्थ
Hindi

श्लोका मेहता की बहन Diya Mehta के आगे हीरोइन फेल,करोड़ों में नेटवर्थ

लाइमलाइट में श्लोका मेहता
Hindi

लाइमलाइट में श्लोका मेहता

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता महंगे शौक के साथ खुद की पहचान को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। श्लोका की तरह उनकी बहन भी किसी स्टार से कम नहीं है।
 

Image credits: Instagram
बेहद खूबसूरत हैं श्लोका मेहता की बहन
Hindi

बेहद खूबसूरत हैं श्लोका मेहता की बहन

श्लोका मेहता की बहन दीया मेहता जटिया है। जो सोशल मीडिया पर फैशन आइकन के तौर पर खूब पॉपुलर हैं। उन्होंने मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल से स्कूलिंग कंप्लीट की हैष

Image credits: insta-Diya Mehta Jatia
दीया ने की फैशन की पढ़ाई
Hindi

दीया ने की फैशन की पढ़ाई

दीया को बचपन से फैशन में दिलचस्पी थी। उन्होंने इंट्रेस्ट को करियर में बदलते हुए लंदन से फैशन कम्युनिकेशन की पढ़ाई। बता दें, दीया इंस्टाग्राम पर फेमस है। जहां उनके लाखों फॉलोवर हैं।

Image credits: insta-Diya Mehta Jatia
Hindi

रईस शख्स से रचाई शादी

दीया मेहता ने 2017 में रईस शख्स और हार्डकैसल रेस्टोरेंट के एमडी आयुष जटिया से शादी रचाई थी। दीया के साथ उनके पति आयुष भी अंबानी फैमिली के साथ अच्छे रिश्ते रखते हैं। 

Image credits: insta-Diya Mehta Jatia
Hindi

दो बच्चों की मां है दीया

दीया मेहता जटिया दो बच्चों की मां है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटे की मुंडन की अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की थीं। जहां श्लोका अंबानी के साथ ईशा अंबानी भी नजर आई थीं।

Image credits: insta-Diya Mehta Jatia
Hindi

हीरा कारोबारी की बेटी हैं दीया-श्लोका

दीया और श्लोका मेहता देश के बड़े हीरा कारोबारी रसेल महेता के बेटी हैं। जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। अंबानी फैमिली के फंक्शन में उन्हें अक्सर देखा जाता है।
 

Image credits: insta-Diya Mehta Jatia
Hindi

ईशा अंबानी संग दीया का स्पेशल कनेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा अंबानी और दीया अंबानी एक साथ स्कूलिंग की है और दोनों चाइल्डहूड बेस्टफ्रेंड हैं। दोनों के बीच बचपन की दोस्ती अभी तक बरकरार है।

Image credits: insta-Diya Mehta Jatia
Hindi

श्लोका मेहता की स्टाइलिंग

दीया मेहता का फैशन सेंस गजब का है। उन्होंने ईशा अंबानी से लेकर श्लोका मेहता की स्टाइलिंग की है। नीता मुकेश अंबानी के कल्चर सेंटर के इनोग्रेशन पर उन्होंने श्लोका को स्टाइल किया था।
 

Image credits: insta-Diya Mehta Jatia
Hindi

कितनी है दीया मेहता की नेटवर्थ

फिलहाल दीया मेहता की नेटवर्थ कितनी है इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स बताती है वह 1400 करोड़ की मालकिन हैं। 

Image credits: insta-Diya Mehta Jatia

लोहड़ी पर बहू भी लगेगी फीकी,जब कैरी करेंगी Alia Bhatt की सास के सूट

कुंवारी हैं इस गांव की सुंदर लड़कियां,शादी के लिए पैसा देने को तैयार

बिना डाइटिंग के घटाया 38KG वजन,108 किलो से 68 पर आई

देखता रह जाएगा दीदी का देवर, जब पहनेंगी Shilpa Shetty के 10 ब्लाउज