ब्लैक सीक्वेन बॉर्डर वाली व्हाइट साटन साड़ी में दीपिका किलिंग लुक दे रही हैं। आप प्रेग्नेंसी के दिनों में ऐसी साड़ियां पहन लुक को इनहेंस कर सकती हैं।
Image credits: instagram
प्लीटेड साड़ी
बेहद कम नजर आने वाली प्लीटेड साड़ियां भी आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। ऐसी साड़ियों में आपको पेस्टल कलर से लेकर मल्टीकलर आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
मल्टीकलर साड़ी
बारिश के मौसम में मल्टीकलर साड़ियां खिली-खिली लगती है। आप भी स्ट्राइप मल्टीकलर से लेकर प्रिंटेड फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां पहनें।
Image credits: instagram
ब्लैक कलर साड़ी
ब्लैक प्लेन साड़ी के बॉर्डर में कटआइट डिजाइन वाली एम्ब्रॉयडर वाकई सिंपल और सोबर लुक दे रही है। आप ऐसी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
गोल्डन जरी बॉर्डर साड़ी
रेड कलर के फुल स्लीव ब्लाउज में गोल्डन जरी और साड़ी के बॉर्डर में जरी वर्क दीपिका पादुकोण की साड़ी को रॉयल लुक दे रहा है। आप भी खास ओकेजन में ऐसी साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
लेयर नेट साड़ी
मिरर वर्क वाले हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ दीपिका ने मल्टी लेयर व्हाइट कलर की नेट साड़ी में दिख रही हैं। फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए ऐसी साड़ियां वार्डरोब में शामिल की जा सकती हैं।
Image credits: instagram
ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी
अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में दीपिका पादुकोण ने ब्लू कलर की सिल्वर वर्क वाली ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी। खास ओकेजन में आप भी हैवी वर्क वाली ऑर्गेंजा साड़ी चूज कर सकती हैं।