Lifestyle

पेट की थुलथुल चर्बी को PM मोदी की फेवरेट सब्जी कर देगी एकदम अंदर...

Image credits: Social media

सहजन खाने से शरीर को मिलते हैं कई फायदे

सहजन की सब्जी और सहजन की पत्तियों का सेवन शरीर को एक नहीं बल्कि कई तरीके से फायदा पहुंचाता है। पीएम मोदी को सहजन की सब्जी खूब पसंद है। 

Image credits: Social media

शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ा देता है सहजन

मोरिंगा या सहजन खाने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ जाता है। इस कारण से कैलोरी तेजी से खर्च होती है। व्यक्ति के शरीर में एक्ट्रा जमा फैट भी कम होने लगता है। 

Image credits: Social media

फूड क्रेविंग को कम कर देता है सहजन की पत्तियों का सेवन

अगर आप सहजन की पत्तियों का जूस पीते हैं तो बार-बार भूख लगने की आदत खत्म हो जाती है। इस कारण से वजन में तेजी से कमी (Weight loss) आने लगती हैं। 

Image credits: Social media

न्यूट्रीशनल वैल्यू से भरपूर है ड्रमस्टिक (Drumstick)

ड्रमस्टिक की पत्तियों, फूल, जड़ों सभी में मेडिसनल प्रॉपर्टी होती है। ड्रमस्टिक या सहजन प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेड, फाइबर, विटामिन सी, कैल्शियम आदि शरीर को मजबूत बनाते हैं। 

Image credits: Social media

एंटीऑक्सीडेंट युक्त सहजन डायबिटीज की कर देता है छुट्टी

एक कप मोरिंगा की पत्तियों में 2 ग्राम प्रोटीन, मैग्नीशियम, विटामिन B6, आयरन, Riboflavin, विटामिन A होता है।  एंटीऑक्सीडेंट्स युक्त मोरिंगा डायबिटीज से बचाने में मदद करता है। 

Image credits: Social media

हार्ट डिजीज के खतरे को कम करता है मोरिंगा पाउडर

मोरिंगा पाउडर का रोजाना सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल की मात्रा शरीर में नहीं बढ़ती है। कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहने से हार्ट डिजीज का खतरा कम हो जाता है। 

Image credits: Social media

कब्ज और ब्लोटिंग की समस्या में भी सहजन पहुंचाता है राहत

मोटापा कम करना हो या फिर पेट की समस्या से छुटकारा चाहिए हो, मोरिंगा का सेवन बहुत अच्छा माना जाता है। आप कब्ज से राहत के लिए सहजन के बीज का इस्तेमाल करें। 

Image credits: Social media

100 टका लगेंगी हीरोइन,पहने Ayushmann Khurrana की बीवी जैसी Dress

सांसू दे देंगी शगुन में हार, पहन कर तो देखें Aditi Rao के जैसी साड़ी

बुढ़ापा कोसो रहेगा दूर,बस खाना शुरू कर दें ये नारंगी सब्जी

लगेंगी क़ातिलाना ,एक बार पहन कर तो देखें Yuvika के एथनिक ऑउटफिट