Lifestyle
हिंदुस्तान में अमीर लोगों की कमी नहीं है। लोगों के पास एक से बढ़कर एक घर हैं लेकिन क्या आप जानते हैं देश के सबसे महंगे पांच घर कौन से हैं ?
लिस्ट में मुकशे अंबानी का घर एंटीलिया (Antilia) टॉप पर है। 27 मंजिला घर की कीमत 12,000 करोड़ है। यहां पर छह हजार गाड़ियों की पार्किंग, स्विमिंग पूल और हैलीपेड की सुविधा है।
दूसरे नंबर पर बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) का है। Raymond Group के चेयरमैन की 30 मंजिला इमारत की कीमत 6,000 करोड़ है। ये घर लेविश सुविधाओं से लैस है।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर अंबानी फैमिली का घर है। अनिल अंबानी की 17 मंजिला इमारत एबोड (Abode) की कीमत 5,000 करोड़ है।
अंबानी के खास मनोज मोदी लाइमलाइट से दूर हैं पर रिलायंस ग्रुप के हर फैसले में वो शामिल होते हैं। उन्हें अंबानी से गिफ्ट मिली 22 मंजिला इमारत वृंदावन की कीमत 15,00 करोड़ है।
वैक्सीन किंग साइरस पूनावाला का (cyrus poonawala) का घर पांचवा सबसे महंगा घर है। जिसकी कीमत लगभग 750 करोड़ रुपए है। ये मुंबई में स्थित है।