भारत के 5 सबसे महंगे घर, जानें पहले नंबर पर किसका 'राज महल'
Image credits: pexels
क्या आप जानते हैं देश के 5 सबसे महंगे घर ?
हिंदुस्तान में अमीर लोगों की कमी नहीं है। लोगों के पास एक से बढ़कर एक घर हैं लेकिन क्या आप जानते हैं देश के सबसे महंगे पांच घर कौन से हैं ?
Image credits: pexels
Antilia
लिस्ट में मुकशे अंबानी का घर एंटीलिया (Antilia) टॉप पर है। 27 मंजिला घर की कीमत 12,000 करोड़ है। यहां पर छह हजार गाड़ियों की पार्किंग, स्विमिंग पूल और हैलीपेड की सुविधा है।
Image credits: Getty
JK House
दूसरे नंबर पर बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) का है। Raymond Group के चेयरमैन की 30 मंजिला इमारत की कीमत 6,000 करोड़ है। ये घर लेविश सुविधाओं से लैस है।
Image credits: social media
Abode
लिस्ट में तीसरे नंबर पर अंबानी फैमिली का घर है। अनिल अंबानी की 17 मंजिला इमारत एबोड (Abode) की कीमत 5,000 करोड़ है।
Image credits: social media
Vrindavan
अंबानी के खास मनोज मोदी लाइमलाइट से दूर हैं पर रिलायंस ग्रुप के हर फैसले में वो शामिल होते हैं। उन्हें अंबानी से गिफ्ट मिली 22 मंजिला इमारत वृंदावन की कीमत 15,00 करोड़ है।
Image credits: pexels
Lincoln House
वैक्सीन किंग साइरस पूनावाला का (cyrus poonawala) का घर पांचवा सबसे महंगा घर है। जिसकी कीमत लगभग 750 करोड़ रुपए है। ये मुंबई में स्थित है।