Lifestyle

मुंबई के वो डॉन जिनसे थर-थर कांपता था दाउद इब्राहिम !

Image credits: Social media

मुंबई बना अंडरवर्ल्ड का ठिकाना

आजादी के बाद से मुंबई में ऐसे कई अंडरवर्ल्ड बाहुबली पान पर जो मुंबई को अपने इशारों पर नाचना चाहते थे यहां पर खौफ और पैसे के दम पर कई बाहुबलियों ने राज किया।

Image credits: social media

70 के दशक में अपराधियों का आतंक

70 के दशक में मुंबई में अपराधियों का आतंक था करीम लाला हाजी मस्तान और वरदराजन मुदलियार के इलाके बंटे हुए थे। तीनों अपने इलाकों में हुकूमत करते थे ताकि खून खराबा ना हो।
 

Image credits: social media

जुर्म की दुनिया में नए बादशाह की एंट्री

अंडरवर्ल्ड की दुनिया में एक और माफिया की एंट्री होती है जिसका नाम था दाऊद इब्राहिम जो मुंबई को अपने इशारे पर चलना चाहता था दाऊद इब्राहिम के आने के बाद मुंबई की सारी दिशा बदल गई।

Image credits: social media

हाजी मस्तान

हाजी मस्तान को मुंबई का पहला अंडरवर्ल्ड डॉन था। 1926 को तमिलनाडु में जन्मे हाजी ने 1970 तक मुंबई में अंपायर खड़ा कर लिया था जो सफेद सूट पहनने का शौकीन और मर्सिडीज की सवारी करता था।

Image credits: social media

करीम लाला

करीम लाला बड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन हुआ जो पेशावर के रास्ते मुंबई पहुंचा था। उसने मुंबई में तस्करी समेत गैर कानूनी धंधों में पेंठ जमा ली एक वक्त ऐसा था कि जब करीम लाला की तूती बोलती थी।
 

Image credits: social media

वरदराजन मुदलियार

वरदराजन मुदलियार हत्या की सुपारी लेने से लेकर ड्रग्स की तस्करी जैसे मामलों को देखता था उसने हाजी मस्तान और करीम लाला के साथ मिलकर काम किया था। जिससे दाऊद भी टकराने से डरता था। 

Image credits: social media

दाऊद इब्राहिम

मुंबई के काले धंधों में दाऊद इब्राहिम का नाम सबसे ऊपर है। जिसने मुंबई को हिला कर रख दिया वह 1990 आते-आते मुंबई का अकेला बाहुबली बचा था लेकिन 1993 के धमाकों से पहले वह दुबई चला गया।

Image credits: social media

अरुण गवली

सभी अंडरवर्ल्ड माफिया मुंबई छोड़ चुके थे तब मुंबई में केवल दो खिलाड़ी बच्चे थे अरुण गवली-अमर नायक अमर नायक को पुलिस ने मार गिराया। मुंबई पर अरुण गवली ने राज किया,वह अभी जेल में है।

Image credits: social media
Find Next One