मिलेगा मां का खूब दुलार,Mother's Day में 500 के अंदर खरीदें ये 6 गिफ्ट
Image credits: insta
1. DIY मिनि आर्ट किट
अगर आपकी मां को क्राफ्ट बनाने का शौक है तो उनके लिए DIY मिनि आर्ट किट 500 रु के अंदर बुक कर दें। आप मां की पसंद के हिसाब से सलेक्शन करें। उन्हें वाकई ये गिफ्ट बहुत अच्छा लगेगा।
Image credits: insta
2. लिवर बैक हूप ईयररिंग्स
मदर्स डे 2024 में मम्मी के लिए आप ऑनलाइन लिवर बैक हूप ईयररिंग्स खरीद सकते हैं। वेस्टर्न ड्रेस के साथ ऐसी ईयररिंग्स खूब जंचती हैं। ऐसी ईयररिंग्स आपको 450 रु में मिल जाएंगी।
Image credits: insta
3. मदर्स डे में ब्रांडेड Matte Lipstick
मम्मी को लिपिस्टिक से प्यार है ये तो आप भी जानते हैं लेकिन उन्हें इस बार ₹ 480 के अंदर में Matte Lipstick गिफ्ट कर दें। मदर्स डे में लिपिस्टिक गिफ्ट पाकर मां खुश हो जाएंगी।
Image credits: insta
4. मदर्स डे में पिक्चर फ्रेम
मां के साथ खुद की खूबसूरत फोटो को आंखों के समाने सजाने के लिए एक फ्रेम खरीदें। मदर्स डे पर मां को फोटो फ्रेम बेहद पसंद आएगा। ऐसे फ्रेम आपको 300 से 500 रु के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: insta
5. मां को गिफ्ट करें साटन कुशन
आप मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए satin cushion और ceramic mug का कॉम्बो पैक ₹499 में ऑनलान बुक कर सकते हैं।
Image credits: insta
6. मदर्स डे पर गिफ्ट करें प्रिंटेड मग
मम्मी को आप मदर्स डे में 299 रु का प्रिंटेड मग गिफ्ट कर सकती हैं। आप चाहे तो 500 रुपये अंदर मग में मां का फोटो भी प्रिंट करवा सकते हैं।
Image credits: insta
7. चोकर नेकलेस
साड़ियों में चोकर नेकलेस आसानी से मैच हो जाते हैं। आप मदर्स डे 2024 में सिल्वर या गोल्डन चोकर खदीर कर मां को गिफ्ट कर सकते हैं। आपको आसानी से चोकर 500 रु के अंदर मिल जाएंगे।