Travel

गर्मी से चाहिए मुक्ति,5000 रूपये में प्लान करें Nainital की Solo Trip

Image credits: our own

नैनीताल घूमने से पहले बना लें बजट

अगर आप लखनऊ  से नैनीताल जा रहे हैं तो 5000 रुपये में आसानी से  दो दिन घूम सकते हैं। बस आपको बजट बनाना होगा की 5000 में आपको अपनी यात्रा करना है। 

Image credits: our own

लखनऊ टू नैनीताल ट्रेन का टिकट है सस्ता

लखनऊ से नैनीताल जाने के लिए ट्रेन से काठगोदाम जाना होगा,जनरल डिब्बे का टिकट 225 रूपये है। काठगोदाम से नैनीताल जाने के लिए टैक्सी करना होता है जिसका मिनिमम किराया 800 है। 

Image credits: our own

ऑनलाइन बुकिंग में मिलेंगे सस्ते होटल

नैनीताल में 1000 रुपए से भी कम किराए वाले होटल उपलब्ध है।अगर लग्ज़ीरियस होटल चाहिए तो 1500 से 2000 तक के होटल मिलेंगे। इसके लिए बेटर ऑप्शन है ऑनलाइन चीप होटल्स की बुकिंग।

Image credits: our own

1000 रुपये किराया देकर घूम लें नैनीताल

नैनीताल घूमने के लिए अगर आप टैक्सी करते हैं तो एक 1000 रूपये का खर्च आएगा।  वैसे नैनीताल में रेंटल स्कूटर उपलब्ध होते हैं जिनका 8 घंटे का किराया महज़ 800 रूपये होता है।

Image credits: our own

नैनीताल से दूर जाएंगे तो खराब होगा बजट

ध्यान रहे आप नैनीताल में बहुत दूर घूमने के लिए जाते हैं तो आपका बजट खराब हो सकता है।  इसलिए कोशिश करें की नैनीताल में ही घूमें। 

Image credits: our own

सस्ते सामान के लिए जाएं नैना देवी मंदिर मार्किट

अब अगर आप नैनीताल में शॉपिंग भी करना चाहते हैं तो नैना देवी मंदिर जाएं जहां सस्ता सामान मिलता है। लेकिन अगर आप मॉल रोड गए तो आपका बजट फ्लॉप हो जाएगा। 

Image credits: our own

5000 में पूरा हुआ नैनीताल का सफर

तो देखा आपने 5000 रूपये में आप आसानी से नैनीताल घूम सकते हैं बस थोड़ी सी सावधानी बरतना होगा और आपको सोलो ट्रिप प्लान होगा। 

 

Image credits: our own

झाड़ी के नाम पर बसा था मसूरी हिल स्टेशन, नहीं भूल पाएंगे ये 5 स्थान

मई की गर्मी में आएगा मज़ा, जब Shimla में लेंगे snowfall का लुत्फ़

इस हिल स्टेशन कभी आए थे हनुमान जी, आप भी ले कसौली के उस स्थान का आनंद

गर्मी को कहें Tata Bye Bye , घूम आएं Ladakh की बर्फीली वादियों में