Travel
अगर आप लखनऊ से नैनीताल जा रहे हैं तो 5000 रुपये में आसानी से दो दिन घूम सकते हैं। बस आपको बजट बनाना होगा की 5000 में आपको अपनी यात्रा करना है।
लखनऊ से नैनीताल जाने के लिए ट्रेन से काठगोदाम जाना होगा,जनरल डिब्बे का टिकट 225 रूपये है। काठगोदाम से नैनीताल जाने के लिए टैक्सी करना होता है जिसका मिनिमम किराया 800 है।
नैनीताल में 1000 रुपए से भी कम किराए वाले होटल उपलब्ध है।अगर लग्ज़ीरियस होटल चाहिए तो 1500 से 2000 तक के होटल मिलेंगे। इसके लिए बेटर ऑप्शन है ऑनलाइन चीप होटल्स की बुकिंग।
नैनीताल घूमने के लिए अगर आप टैक्सी करते हैं तो एक 1000 रूपये का खर्च आएगा। वैसे नैनीताल में रेंटल स्कूटर उपलब्ध होते हैं जिनका 8 घंटे का किराया महज़ 800 रूपये होता है।
ध्यान रहे आप नैनीताल में बहुत दूर घूमने के लिए जाते हैं तो आपका बजट खराब हो सकता है। इसलिए कोशिश करें की नैनीताल में ही घूमें।
अब अगर आप नैनीताल में शॉपिंग भी करना चाहते हैं तो नैना देवी मंदिर जाएं जहां सस्ता सामान मिलता है। लेकिन अगर आप मॉल रोड गए तो आपका बजट फ्लॉप हो जाएगा।
तो देखा आपने 5000 रूपये में आप आसानी से नैनीताल घूम सकते हैं बस थोड़ी सी सावधानी बरतना होगा और आपको सोलो ट्रिप प्लान होगा।