Hindi

मोहल्ले में होगा धमाका ! जब पहन कर निकलेंगी मौनी रॉय स्टाइल लहंगे

Hindi

ब्राउन लहंगा

मौनीने सैटिन सिल्क ब्राउन लहंगा पहना है जिसका फैब्रिक बहुत ही शाइनी है गले में उन्होंने मैचिंग चोकर पहना है। सहेली की शादी के लिए यह लहंगा एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own
Hindi

रेड लहंगा

अगर आप अपनी वेडिंग के लिए लहंगा तलाश कर रही है तो आंख बंद कर इस लहंगे को पसंद कर ले। ब्राइड बनाकर आप सबसे सुंदर लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

फ्यूशिया लहंगा

फ्यूशिया कलर के लहंगे पर वाइट काम है। संगीत सेरेमनी के लिए यह लहंगा एकदम परफेक्ट है

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन लहंगा

भाई की बारात में अगर आपको सबसे अलग और गॉर्जियस दिखना है तो यह लहंगा एकदम परफेक्ट है इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी पेयर करके आप शादी की रौनक लूट लेंगी।

Image credits: our own
Hindi

वाइट लहंगा

व्हाइट कलर का यह लहंगा पहनकर जब आप किसी फंक्शन में जाएंगी तो लोग आपको देखे बगैर ना रह सकेंगे।

Image credits: our own
Hindi

रेड लहंगा

ननद की शादी में अगर आप यह रेड लहंगा पहनेंगी तो लोगों की नजरे आप पर से हटेंगी नहीं। इसके साथ आप गोल्डन ज्वेलरी भी ट्राई कर सकती हैं और मैचिंग भी।

 

Image credits: our own
Hindi

नेवी ब्लू लहंगा

नेवी ब्लू कलर का यह लहंगा फुल एंब्रायडर्ड है जिस पर पेस्टल कलर का दुपट्टा है। मोनी ने बालों का जूड़ा बनाया है आप चाहे तो खुले बाल भी रख सकती हैं।

Image credits: our own

50 करोड़ का बंगला, 8 करोड़ो की बोट, लग्ज़री गाड़ियां !अंकिता लोखंडे...

30 की उम्र में आएगा 20 वाला नूर, जब पहनेंगी Mira Rajput की ड्रेस

महफिल में दिखेगी केवल आपकी अदा,वॉर्डरोब में शामिल करें ये 10 ब्लाउज

पति की 'बक बक' से मिलेगी छुट्टी! रेडी टू वियर साड़ी में झट से हों तैयार