ईद पर सब रोककर पूछेंगे दाम,पहनें Ayesha Omar के आउटफिट

Lifestyle

ईद पर सब रोककर पूछेंगे दाम,पहनें Ayesha Omar के आउटफिट

Image credits: insta
<p>आयशा उमर पाकिस्तान की हाइस्ट पेड एक्ट्रेस में शुमार हैं। उनकी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस भी कमाल का है। ईद पर आप उनके आउटफिट रिक्रिएट कर सकती हैं। </p>

आयशा उमर के पाकिस्तानी सूट

आयशा उमर पाकिस्तान की हाइस्ट पेड एक्ट्रेस में शुमार हैं। उनकी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस भी कमाल का है। ईद पर आप उनके आउटफिट रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
<p>आयशा उमर प्यूशिया रंग के धोती-कुर्ती सेट में फैशनिस्टा लग रही हैं। जरा हट के लुक चाहिए तो आप भी कैप स्लीव कुर्ती को मैचिंग धोती और नागरें के साथ वियर अप्सरा लग सकती हैं।</p>

धोती-कुर्ती सेट

आयशा उमर प्यूशिया रंग के धोती-कुर्ती सेट में फैशनिस्टा लग रही हैं। जरा हट के लुक चाहिए तो आप भी कैप स्लीव कुर्ती को मैचिंग धोती और नागरें के साथ वियर अप्सरा लग सकती हैं।

Image credits: insta
<p>गर्मियों में प्रिंटेड कुर्ती से बेस्ट कुछ नहीं है। आप भी आयशा की तरह डार्क प्रिंटेड पैंट के साथ किसी भी लाइट कलर की कुर्ती पहन सकती हैं। हैवी झुमकों के साथ लुक पूरा करें। </p>

प्रिंटेड कुर्ता सेट

गर्मियों में प्रिंटेड कुर्ती से बेस्ट कुछ नहीं है। आप भी आयशा की तरह डार्क प्रिंटेड पैंट के साथ किसी भी लाइट कलर की कुर्ती पहन सकती हैं। हैवी झुमकों के साथ लुक पूरा करें। 

Image credits: insta

चिकनकरी कुर्ता सेट

ईद भरी गर्मी में है। चिकनकरी कुर्ता सेट गर्मी और फैशन दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं। आप ट्राइगंल कट कुर्ते को लॉन्ग शरारा या पैंट के साथ टीमअप गजब का लुक पा सकती हैं।

Image credits: insta

लहंगा सेट

अगर सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहनें। 2000 के अंदर अच्छा लहंगा मिल जाएगा। स्लीवलेस ब्लाउज और मैचिंग इय़ररिंग्स सुंदरता में चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: insta

जरी वर्क शरारा सूट

इफ्तार पार्टी के लिए सूट तलाश रही हैं तो थोड़ा क्लासी शरार सूट पहनें। आयशा उमर ने नेवी ब्लू शरारा को पेसिंल हील्स संग टीमअप किया है आप चाहें तो ब्लाकेज हील्स वियर कर सकती हैं।

Image credits: insta

फ्लोरल प्रिंट सूट

कम बजट में सुंदर दिखना हैं तो फ्लोरल प्रिंट सूट से परफेक्ट कुछ नहीं है। पेस्टल कलर में आप ऐसा सूट खरीद सकती हैं। मार्केट में 1000-1500 में एक से बढ़कर एक डिजाइन आराम से मिल जाएंगी।

Image credits: insta

ईद में लगेंगी चांद का टुकड़ा,जब पहनेंगी हुमा कुरैशी के 10 एथनिक ऑउटफिट

लोगों की लग जाएगी लाइन , जब पहनेंगी जान्हवी कपूर के 10 ब्लाउज डिज़ाइन

प्यार लुटाएंगे पतिदेव, जब पहनेंगी 10 लेटेस्ट ब्लाउज डिज़ाइन

होली एंजॉय करने से पहले बच्चों की स्किन को कर लें प्रोटेक्ट