5 स्टार होटल से ज्यादा आलीशान नीता अंबानी का प्राइवेट जेट,इतनी है कीमत
Hindi

5 स्टार होटल से ज्यादा आलीशान नीता अंबानी का प्राइवेट जेट,इतनी है कीमत

लविश लाइफ जीते हैं अंबानी परिवार
Hindi

लविश लाइफ जीते हैं अंबानी परिवार

अंबानी परिवार के लग्जरी शॉक से दुनिया वाकिफ है हर कोई मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लग्जरी लाइफ जानने के लिए बेताब रहता है। ऐसे में क्या उनके प्राइवेट जेट के बारे में जानते हैं ?
 

Image credits: Getty
कीमती सामानों के लिए नीता अंबानी के चर्चे
Hindi

कीमती सामानों के लिए नीता अंबानी के चर्चे

40 लाख की साड़ी हो या फिर लाखों का बैग नीता अंबानी कीमती सामान को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इन्हीं कीमती सामानों में से उनका प्राइवेट जेट भी है।

Image credits: social media
नीता अंबानी को मुकेश अंबानी का सरप्राइज गिफ्ट
Hindi

नीता अंबानी को मुकेश अंबानी का सरप्राइज गिफ्ट

 2007 में 44वें जन्मदिन के मौके पर मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को बड़ा सरप्राइज गिफ्ट देते हुए उनका पर्सनल प्राइवेट जेट गिफ्ट किया था।

Image credits: facebook
Hindi

लग्जरी है नीता अंबानी का प्राइवेट जेट

नीता अंबानी के प्राइवेट जेट का नाम Airbus-A319 है। यह प्राइवेट जेट मुकेश अंबानी ने खास तौर पर नीता अंबानी के लिए खरीदा था जो लग्जरी सुविधाओं से लैस है।

Image credits: facebook
Hindi

240 करोड़ है प्राइवेट जेट की कीमत

240 करोड़ के प्राइवेट जेट में नीता अंबानी को अक्सर सफर करते हुए देखा जाता है। जिसमें कई लग्जरी सुविधाएं हैं इतना ही नहीं यहां पर फाइव स्टार होटल से भी ज्यादा अच्छा एटमॉस्फेयर है।

Image credits: facebook
Hindi

10 से 12 लोग कर सकते हैं सफर

नीता अंबानी के प्राइवेट जेट में एक साथ 10 से 12 लोग सफर कर सकते हैं। ज्यादातर अंबानी परिवार को नीता अंबानी के इस जेट में सफर करते हुए देखा गया है।
 

Image credits: our own
Hindi

इन सुविधाओं से लैस लग्जरी जेट

Airbus-A319 में गेमिंग कंसोल, म्यूजिक सिस्टम, सैटेलाइट टीवी, पर्सनल ऑफिस मौजूद है। रिपोर्ट्स की माने तो ट्रैवल करते वक्त भी नीता अंबानी ऑफिस में बैठकर कभी-कभी काम करती है।

Image credits: our own
Hindi

लग्जरी जीत में मौजूद है शानदार डाइनिंग हॉल

 नीता अंबानी का लग्जरी जेट उड़ता हुआ 5 स्टार होटल है। जिसमें शानदार डाइनिंग हॉल, मास्टर बेडरूम ,अटैच बाथरूम, वायरलेस कम्युनिकेशन और स्काई बार भी मौजूद है

Image credits: our own

बिना डाइटिंग के 30 किलो वज़न घटाया सोनाक्षी ने ! ये है Secret tips

पार्टी में चार चांद लगा देंगे 10 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

लोहड़ी पर बनें महफिल की जान,पहनें 10 पाकिस्तानी प्रिंटेड सूट

प्राइवेट जेट,लंदन में करोड़ों का बंगला, राजाओं जैसी लाइफ जीते हैं अजय