लंच हो या डिनर,अब घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल मशरूम मसाला

Lifestyle

लंच हो या डिनर,अब घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल मशरूम मसाला

Image credits: our own
<p>ठंड में मसाला मशरूम हर घर में बनता है। ऐसे में अगर आपने कभी भी इस टेस्टी रेसिपी को नहीं ट्राई किया है तो आज कर लीजिए। ये स्वाद में बेहद टेस्टी होती है।</p>

घर पर बनाए मशरूम मसाला

ठंड में मसाला मशरूम हर घर में बनता है। ऐसे में अगर आपने कभी भी इस टेस्टी रेसिपी को नहीं ट्राई किया है तो आज कर लीजिए। ये स्वाद में बेहद टेस्टी होती है।

Image credits: our own
<p style="text-align: center;"><strong>1 पैकेट मशरूम<br />
1 बड़ा प्याज,टमाटर<br />
2 टेबल स्पून लाल मिर्च<br />
1 चम्मच जीरा पाउडर<br />
1 हल्दी,धनिया,गरम मसाला<br />
2 बड़े चम्मच दही<br />
2 बड़े चम्मच बटर और तेल<br />
नमक स्वादनुसार<br />
पानी जरूरत के हिसाब से</strong><br />
<br />
 </p>

मशरूम मसाला बनाने के लिए सामग्री

1 पैकेट मशरूम
1 बड़ा प्याज,टमाटर
2 टेबल स्पून लाल मिर्च
1 चम्मच जीरा पाउडर
1 हल्दी,धनिया,गरम मसाला
2 बड़े चम्मच दही
2 बड़े चम्मच बटर और तेल
नमक स्वादनुसार
पानी जरूरत के हिसाब से


 

Image credits: our own
<p>मशरूम मसाला बनाने के लिए मशरूम को अच्छे से धोकर काट लें। इसके बाद एक बाउल में लाल मिर्च,हल्दी,गरम मसाला,दही और नमक और मशरूम को फेंटे। <br />
 </p>

एक बाउल में इन चीजों को करें मिक्स

मशरूम मसाला बनाने के लिए मशरूम को अच्छे से धोकर काट लें। इसके बाद एक बाउल में लाल मिर्च,हल्दी,गरम मसाला,दही और नमक और मशरूम को फेंटे। 
 

Image credits: our own

30 मिनट तक मशरूम को छोड़ दें

अच्छे से फेंटने के बाद मशरूम को 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब गैस पर पैन गर्म करें। उसमें तेल और बटर डालें। जब दोनों गरम हो जाएं तो लहसुन डालकर भून लें।
 

Image credits: our own

मीडियम फ्लेम में भूने प्याज

अगले स्टेप में लो फ्लेम में हल्दी,गरम मसाला,जीरा पाउडर को तेल में डालें और चलाते रहें। इसके बाद बारीक कटी हुई प्याज भूनें। अब इसमें टमाटर और थोड़ा पानी मिलाकर पकने दें। 

Image credits: our own

पैन में मशरूम को करें मिक्स

अब पैन में मिक्स किया रखा मशरूम मिलाएं और अच्छे से चलाएं। इसमें थोड़ा पानी, नमक और कसूरी मेथी डालें। इसे 20 मिनट तक पकने दें। इसे बीच-बीच में चलाते रहिएगा। 

Image credits: our own

धनिया पत्ती से गार्निग

आपका मसाला मशरूम बनकर तैयार है। अब गैस बंद कर उसे धनिया पत्ती से गार्निश करें। आप इसे रोटी या पराठे के साथ सर्व कर सकती हैं। 


 

Image credits: our own

सर्दी-जुकाम से बचाव के लिए है रामबाण, अपनाएं ये घरेलू उपाय

ऑडी कार , ब्रांड प्रमोशन, करोड़ों की मालकिन हैं हसीन जहां

इतने महंगे होटल में Sara Tendulkar ने किया डिनर,लाखों में है किराया

इस सुपर क्लासी घर में अर्जुन संग टाइम बिताती हैं Malaika Arora !