गहने बेचकर कर्ज चुकाते अनिल अंबानी,बेटे ने बनाया 2000 करोड़ का बिजनेस

Lifestyle

गहने बेचकर कर्ज चुकाते अनिल अंबानी,बेटे ने बनाया 2000 करोड़ का बिजनेस

Image credits: social media
<p>अनिल अंबानी भले दिवालिया हो चुके हों लेकिन ठाठ बाट में कोई कमी नहीं आई है। बेटों ने जबसे बिजनेस संभाला है तबसे लगने लगा है कि उनके दिन बहुरने वाले हैं।</p>

मुकेश अंबानी के लिए चुनौती बनेंगे अनिल अंबानी के बेटे

अनिल अंबानी भले दिवालिया हो चुके हों लेकिन ठाठ बाट में कोई कमी नहीं आई है। बेटों ने जबसे बिजनेस संभाला है तबसे लगने लगा है कि उनके दिन बहुरने वाले हैं।

Image credits: social media
<p>अनिल अंबानी ने करोड़ों का कर्ज ले रखा था, जिसे चुकाने के लिए पैसे नहीं थे,बताया जाता है उन्होंने बैंक का पैसा वापस करने के किए पत्नी टीना के गहने तक बेचे थे।</p>

पत्नी के गहने बेचकर चुका रहे थे कर्ज

अनिल अंबानी ने करोड़ों का कर्ज ले रखा था, जिसे चुकाने के लिए पैसे नहीं थे,बताया जाता है उन्होंने बैंक का पैसा वापस करने के किए पत्नी टीना के गहने तक बेचे थे।

Image credits: social media
<p>अब अनिल अंबानी को बेटों का सहारा है। वहीं अनमोल और अंशुल अंबानी भले लाइमलाइट से दूर रहते हों लेकिन बिजनेस वर्ल्ड पर अब धीरे-धीरे पहचान बना रहे हैं।</p>

बेटों ने संभाली पिता की डूबती नैया

अब अनिल अंबानी को बेटों का सहारा है। वहीं अनमोल और अंशुल अंबानी भले लाइमलाइट से दूर रहते हों लेकिन बिजनेस वर्ल्ड पर अब धीरे-धीरे पहचान बना रहे हैं।

Image credits: social media

2000 करोड़ के मालिक बने अनमोल अंबानी

Forbs के अनुसार,अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की नेटवर्थ 2000 करोड़ से ज्यादा है। अनमोल को  बिजनेस विरासत में मिला हो पर उसे बढ़ाने के लिए  मेहनत करनी पड़ी है। 

Image credits: social media

इंटर्न तौर पर की करियर की शुरुआत

आकाश,ईशा और अनंत अंबानी बिजनेस में बड़ा नाम है वे जहां हाथ रख दें,उन्हें वो चीज मिल जाती है पर अनमोल ने अंबानी फैमिली में जन्म लेने के बाद भी इंटर्न के तौर पर करियर की शुरुआत की।
 

Image credits: social media

जापानी कंपनी से करार कर बदली किस्मत

अनमोल अंबानी पिता के बिजनेस का जापाना की कंपनी निपॉन (Nippon) से करार किया। बस यही से उनकी गाड़ी चल पड़ी। इस करार के बाद रिलायंस समूह के शेयर की कीमतों में 40% की वृद्धि हुई है।
 

Image credits: social media

अनिल अंबानी को सपोर्ट कर रहे बेटा-बहू

अनिल अंबानी की कंपनियां दिवालिया घोषित चुकी हैं पर बेटे अनमोल और बहू कृष्णा शाह फैमिली को सपोर्ट कर रहे हैं। अनमोल पिता का बिजनेस संभाल रहे हैं तो कृष्णा खुद की कंपनी चलाती हैं। 
 

Image credits: social media

शरमा जाएगा चांद, जब Eid में पहनेंगी Hina Khan के डिज़ाइनर कुरता सेट

गर्मी में रहेंगी ठंडी ठंडी कूल कूल, पहनें विद्या बालन की कॉटन साड़ियां

ईद में लगेंगी शहज़ादी, कटरीना कैफ के वार्डरोब से चुरा ले 8 सूट

Diabetes और Asthma के साथ 10 महीने में भारती ने घटाया 16 किलो वज़न