Lifestyle
अनिल अंबानी भले दिवालिया हो चुके हों लेकिन ठाठ बाट में कोई कमी नहीं आई है। बेटों ने जबसे बिजनेस संभाला है तबसे लगने लगा है कि उनके दिन बहुरने वाले हैं।
अनिल अंबानी ने करोड़ों का कर्ज ले रखा था, जिसे चुकाने के लिए पैसे नहीं थे,बताया जाता है उन्होंने बैंक का पैसा वापस करने के किए पत्नी टीना के गहने तक बेचे थे।
अब अनिल अंबानी को बेटों का सहारा है। वहीं अनमोल और अंशुल अंबानी भले लाइमलाइट से दूर रहते हों लेकिन बिजनेस वर्ल्ड पर अब धीरे-धीरे पहचान बना रहे हैं।
Forbs के अनुसार,अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की नेटवर्थ 2000 करोड़ से ज्यादा है। अनमोल को बिजनेस विरासत में मिला हो पर उसे बढ़ाने के लिए मेहनत करनी पड़ी है।
आकाश,ईशा और अनंत अंबानी बिजनेस में बड़ा नाम है वे जहां हाथ रख दें,उन्हें वो चीज मिल जाती है पर अनमोल ने अंबानी फैमिली में जन्म लेने के बाद भी इंटर्न के तौर पर करियर की शुरुआत की।
अनमोल अंबानी पिता के बिजनेस का जापाना की कंपनी निपॉन (Nippon) से करार किया। बस यही से उनकी गाड़ी चल पड़ी। इस करार के बाद रिलायंस समूह के शेयर की कीमतों में 40% की वृद्धि हुई है।
अनिल अंबानी की कंपनियां दिवालिया घोषित चुकी हैं पर बेटे अनमोल और बहू कृष्णा शाह फैमिली को सपोर्ट कर रहे हैं। अनमोल पिता का बिजनेस संभाल रहे हैं तो कृष्णा खुद की कंपनी चलाती हैं।