गहने बेचकर कर्ज चुकाते अनिल अंबानी,बेटे ने बनाया 2000 करोड़ का बिजनेस
lifestyle Apr 07 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
मुकेश अंबानी के लिए चुनौती बनेंगे अनिल अंबानी के बेटे
अनिल अंबानी भले दिवालिया हो चुके हों लेकिन ठाठ बाट में कोई कमी नहीं आई है। बेटों ने जबसे बिजनेस संभाला है तबसे लगने लगा है कि उनके दिन बहुरने वाले हैं।
Image credits: social media
Hindi
पत्नी के गहने बेचकर चुका रहे थे कर्ज
अनिल अंबानी ने करोड़ों का कर्ज ले रखा था, जिसे चुकाने के लिए पैसे नहीं थे,बताया जाता है उन्होंने बैंक का पैसा वापस करने के किए पत्नी टीना के गहने तक बेचे थे।
Image credits: social media
Hindi
बेटों ने संभाली पिता की डूबती नैया
अब अनिल अंबानी को बेटों का सहारा है। वहीं अनमोल और अंशुल अंबानी भले लाइमलाइट से दूर रहते हों लेकिन बिजनेस वर्ल्ड पर अब धीरे-धीरे पहचान बना रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
2000 करोड़ के मालिक बने अनमोल अंबानी
Forbs के अनुसार,अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की नेटवर्थ 2000 करोड़ से ज्यादा है। अनमोल को बिजनेस विरासत में मिला हो पर उसे बढ़ाने के लिए मेहनत करनी पड़ी है।
Image credits: social media
Hindi
इंटर्न तौर पर की करियर की शुरुआत
आकाश,ईशा और अनंत अंबानी बिजनेस में बड़ा नाम है वे जहां हाथ रख दें,उन्हें वो चीज मिल जाती है पर अनमोल ने अंबानी फैमिली में जन्म लेने के बाद भी इंटर्न के तौर पर करियर की शुरुआत की।
Image credits: social media
Hindi
जापानी कंपनी से करार कर बदली किस्मत
अनमोल अंबानी पिता के बिजनेस का जापाना की कंपनी निपॉन (Nippon) से करार किया। बस यही से उनकी गाड़ी चल पड़ी। इस करार के बाद रिलायंस समूह के शेयर की कीमतों में 40% की वृद्धि हुई है।
Image credits: social media
Hindi
अनिल अंबानी को सपोर्ट कर रहे बेटा-बहू
अनिल अंबानी की कंपनियां दिवालिया घोषित चुकी हैं पर बेटे अनमोल और बहू कृष्णा शाह फैमिली को सपोर्ट कर रहे हैं। अनमोल पिता का बिजनेस संभाल रहे हैं तो कृष्णा खुद की कंपनी चलाती हैं।