ड्रोन शो से दिखाई गई Anant-Radhika की लव स्टोरी,फैस बोले WOW..

Lifestyle

ड्रोन शो से दिखाई गई Anant-Radhika की लव स्टोरी,फैस बोले WOW..

Image credits: instagram
<p>अनंत अंबानी लेडी लव राधिका मर्चेंट संग शादी रचाने वाले हैं। दोनों 12 जुलाई को शादी करेंगे लेकिन उससे पहले गुजरात के जामनगर में दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं। </p>

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी

अनंत अंबानी लेडी लव राधिका मर्चेंट संग शादी रचाने वाले हैं। दोनों 12 जुलाई को शादी करेंगे लेकिन उससे पहले गुजरात के जामनगर में दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं। 

Image credits: instagram
<p>प्री वेडिंग फंक्शन का आज आखिरी दिन है। इससे पहले दो दिनों तक हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर महफिल सजाई। ड्रोन शो भी रखा गया था जहां राधिका-अनंत की लव स्टोरी दिखाई गई।</p>

अनंत अंबानी ने किया प्यार का इजहार

प्री वेडिंग फंक्शन का आज आखिरी दिन है। इससे पहले दो दिनों तक हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर महफिल सजाई। ड्रोन शो भी रखा गया था जहां राधिका-अनंत की लव स्टोरी दिखाई गई।

Image credits: instagram

ड्रोन शो में राधिका-अनंत की लवस्टोरी

प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका-अनंत के लिए स्पेशल ड्रोन शो रखा गया। जहां राधिका अनंत की लव स्टोरी देख गेस्ट तारीफ करे बिना रह पाए। आप भी देखिए वीडियो-

Credits: others

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन का ड्रोन शो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही हर कोई इसे बेहद पसंद कर रहा है। 

Credits: others

बेटे संग मुकेश-नीता अंबानी की फोटो

वहीं बेटे की शादी से पहले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी बेटे पर प्यार लुटाते दिखे। उन्होंने अनंत के साथ फोटोशूट कराया। फंक्शन के दौरान अनंत की स्पीच सुन मुकेश अंबानी भावुक हो गए थे।

Image credits: instagram

छोटी बहु पर भी लुटाया प्यार

मुकेश अंबानी और नीत अंबानी बहू राधिका मर्चेंट पर भी प्यार लुटाते दिखाई दिए। वह राधिका गले लगाते दिखाई दिए। जिसकी फोटो भी सामने आई थी। 

Image credits: insta- @celebrity_fashion_decode

जेठानी श्लोका के साथ राधिका की ट्यूनिंग

जेठानी श्लोका मेहता और देवरानी राधिका मर्चेंट स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं। दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है। दोनों एक-दूसरे को कंपनी देने में कमी नहीं रखती हैं। 

Image credits: Our Own

प्री वेडिंग में छाया ईशा अंबानी का लुक

छोटे भाई के प्री वेडिंग फंक्शन में ननद ईशा अंबानी का लुक छा गया। उन्होंने रेड शिमरी लहंगा को एमराल्ड नेकलेस संग वियर किया था जो सेसी लुक दे रहा था। 

Image credits: Instagram

संगीत में राधिका की ननद का रेड हॉट लुक लगा कुछ ज्यादा ही रॉयल!

धड़केगा दूल्हे का दिल !जब पहनेंगी दुल्हनिया सुरभि चांदना के रॉयल लहंगे

पॉप स्टार Rihanna ने चुराए Orry के इयररिंग्स ?खुद 12600 करोड़ की मालिक

महफिल में गिरेगी बिजलियां,वियर करें Alia Bhatt के 10 लहंगे