ड्रोन शो से दिखाई गई Anant-Radhika की लव स्टोरी,फैस बोले WOW..
lifestyle Mar 03 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी
अनंत अंबानी लेडी लव राधिका मर्चेंट संग शादी रचाने वाले हैं। दोनों 12 जुलाई को शादी करेंगे लेकिन उससे पहले गुजरात के जामनगर में दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अनंत अंबानी ने किया प्यार का इजहार
प्री वेडिंग फंक्शन का आज आखिरी दिन है। इससे पहले दो दिनों तक हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर महफिल सजाई। ड्रोन शो भी रखा गया था जहां राधिका-अनंत की लव स्टोरी दिखाई गई।
Image credits: instagram
Hindi
ड्रोन शो में राधिका-अनंत की लवस्टोरी
प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका-अनंत के लिए स्पेशल ड्रोन शो रखा गया। जहां राधिका अनंत की लव स्टोरी देख गेस्ट तारीफ करे बिना रह पाए। आप भी देखिए वीडियो-
Hindi
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन का ड्रोन शो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही हर कोई इसे बेहद पसंद कर रहा है।
Hindi
बेटे संग मुकेश-नीता अंबानी की फोटो
वहीं बेटे की शादी से पहले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी बेटे पर प्यार लुटाते दिखे। उन्होंने अनंत के साथ फोटोशूट कराया। फंक्शन के दौरान अनंत की स्पीच सुन मुकेश अंबानी भावुक हो गए थे।
Image credits: instagram
Hindi
छोटी बहु पर भी लुटाया प्यार
मुकेश अंबानी और नीत अंबानी बहू राधिका मर्चेंट पर भी प्यार लुटाते दिखाई दिए। वह राधिका गले लगाते दिखाई दिए। जिसकी फोटो भी सामने आई थी।
Image credits: insta- @celebrity_fashion_decode
Hindi
जेठानी श्लोका के साथ राधिका की ट्यूनिंग
जेठानी श्लोका मेहता और देवरानी राधिका मर्चेंट स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं। दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है। दोनों एक-दूसरे को कंपनी देने में कमी नहीं रखती हैं।
Image credits: Our Own
Hindi
प्री वेडिंग में छाया ईशा अंबानी का लुक
छोटे भाई के प्री वेडिंग फंक्शन में ननद ईशा अंबानी का लुक छा गया। उन्होंने रेड शिमरी लहंगा को एमराल्ड नेकलेस संग वियर किया था जो सेसी लुक दे रहा था।