लाखों डॉलर हॉलीवुड फिल्म से, Alia Bhatt की Net Worth कर देगी हैरान
Image credits: instagram
एक फिल्म का 18 करोड़ तक चार्ज करती हैं आलिया भट्ट
टैलेंटेड आलिया बॉलीवुड फिल्म का 15 से 18 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। हॉलीवुड फिल्म ‘Heart of Stone' के लिए उन्हें 5 लाख डॉलर मिले थे।
Image credits: instagram
Ed-a-Mamma Clothing Label की शुरुआत
आलिया भट्ट सिर्फ फिल्मों से नहीं कमाती हैं बल्कि उनका खुद का Clothing Label 'Ed-a-Mamma' भी शुरू हो चुका है। 150 करोड़ की कंपनी का भी भारी मुनाफा आलिया को मिलता है।
Image credits: instagram
आलिया भट्ट इस फिल्म को कर चुकी हैं प्रोड्यूस
आपने आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग' जरूर देखी होगी। ये फिल्म आलिया के प्रोडक्शन हाउस तले ही बनी थी। यानी आलिया भट्ट बिजनेस में भी कमाई कर रही हैं।
Image credits: instagram
आलिया भट्ट के 92 करोड़ की कीमत के अपार्टमेंट और Bungalow
लंदन के साथ ही आलिया भट्ट के Bungalow और अपार्टमेंट की कीमत 90 करोड़ से ज्यादा की है। अब आप खुद ही समझ सकते हैं कि आलिया भट्ट महलों की रानी हैं।
Image credits: instagram
महंगी कारों का भी शौक है आलिया भट्ट को
आलिया भट्ट के पास BMW 7 series और Land Rover Range Rover Vogue कार हैं। इनकी कुल कीमत लगभग 4 करोड़ है।
Image credits: instagram
550 करोड़ रुपये है आलिया भट्ट की नेट वर्थ
इस नेट वर्थ को सुनकर तो किसी के भी होश उड़ जाएं। आलिया भट्ट फिल्मों, प्रोडक्शन हाउस, क्लोथिंग ब्रांड आदि से 550 करोड़ तक कमा लेती हैं।
Image credits: instagram
पति रणबीर कपूर से ज्यादा है आलिया भट्ट की नेट वर्थ
एक्टर रणबीर कपूर की नेट वर्थ 345 करोड़ है जो कि आलिया भट्ट से कहीं ज्यादा है।