My God!इस लुक में तो हर लड़की को हो जाए Mouni Roy की साड़ी से प्यार
Image credits: our own
Mouni Roy की बलखाती साड़ी में अदाएं देख कोई भी हो जाएगा दीवाना
Credits: others
Sequined व्हाइट साड़ी में मौनी राय आईं नजर
हाल ही में एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस मौनी रॉय Sequined व्हाइट साड़ी में बेहद स्टाइलिश नज़र आईं। मौनी की चांद बालियां और एब्राइडरी वर्क वाले नेट ब्लाउज पर सभी की निगाहें ठहर गईं।
Image credits: our own
हॉट लुके के लिए मौनी राय की Black sequined saree
पार्टी वियर लुक के लिए इस तरह की साड़ियां खूब पसंद की जाती हैं। मौनी राय का off-shoulder blouse और आंखों में winged eyeliner लुक को इनहेंस कर रहा है।
Image credits: INSTA
Cotton Indigo Print Saree में हॉट बंगाली बाला मौनी राय
स्टाइलिश लुक के लिए लोग अक्सर कॉटन साड़ी नहीं पहनते हैं। लेकिन मौनी रॉय का लुक कॉटन साड़ी में एकदम किलिंग है। cotton indigo print saree में oxidised jewellery खूबसूरत लग रही है।
Image credits: INSTA
Net एम्ब्राइडी व्हाइट साड़ी विद मांग टीका
इस लुक में मांग टीका चार चांद लगा रहा है। मौनी की सभी साड़ियां बेहद स्टाइलिश होती हैं। साथ में थिन ट्रिप ब्लाउज लुक को इनहेंस कर रहा है।
Image credits: INSTA
साटन रेड साड़ी के साथ सीक्वेन फुल स्लीव ब्लाउज
सिंपल साटन साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज लुक को गॉर्जियस बना देते हैं। साथ में ड्राप ईयररिंग पहन आप भी बला खूबसूरत लग सकती हैं।
Image credits: INSTA
बेल्ट के साथ जॉर्जेट रेड साड़ी में मौनी राय
टू कलर साड़ियां मानों रंगत को निखार देती हो। लाइट पिंक और रेड कलर की साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज और व्हाइट बेल्ट कमाल लग रही है। साथ में झुमके भी बेहद प्यारे लग रहे हैं।