Lifestyle

शाहरुख़ के मन्नत से महंगा मुकेश अम्बानी का बाथरूम ! ये है कीमत

Image credits: our own

लाइमलाइट में रहता है अम्बानी परिवार

सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार लाइम लाइट में रहता हैं।सभी जानना जानते हैं कि अंबानी परिवार का लाइफस्टाइल ही लग्जरी है लेकिन क्या आपको पता है, उनका बाथरूम कैसा है?

 

Image credits: our own

कीमत सुन कर  उड़ जाएंगे होश

मुकेश और नीता अंबानी के घर एंटीलिया में बना है दुनिया का सबसे महंगा Luxury बाथरूम, इसकी खासियत और कीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे।

 

Image credits: our own

फुल ऑटोमेटिक बाथरूम

बाथरूम फुल ऑटोमेटिक है। इसमें एक कंप्यूटर सिस्टम लगा हुआ है जिसकी सहायता से रूम और पानी का टेंपरेचर सेट कर सकते हैं और बाथरूम के लाइटिंग भी इसी के द्वारा कम ज्यादा की जा सकती है। 

Image credits: our own

बाथरूम की दीवार पर है स्क्रीन सेवर

मुकेश अंबानी का बाथरूम पूरी तरह से वातावरण के अनुकूल है। एक बड़ा स्क्रीन सेवर बाथरूम की दीवार पर लगाया गया है, जिससे कि नहाते समय नेचुरल सीनरी का भी आनंद उठा सकें। 

 

Image credits: our own

मूड के अनुसार कर सकते हैं सेटिंग

दीवारों पर अलग-अलग जगहों के सीन भी सेट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप किसी झरने के किनारे नहाना चाहते हैं तो कंप्यूटर की सहायता से दीवारों पर झरनेका वीडियो प्ले होने लगेगा।

 

Image credits: our own

शानदार साउंड सिस्टम

इतना ही नहीं इस बाथरूम में एक महंगा और शानदार साउंड सिस्टम भी लगा हुआ है, जिसकी मदद से आप नहाते समय अपनी पसंद का संगीत भी सुन सकते हैं।

 

Image credits: our own

200 करोड़ का बाथरूम

बाथरूम में बेशकीमती नल तथा मार्बल भी लगाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, इस बाथरूम की कीमत 200 करोड़ है।

Image credits: our own

देसी लुक पर लट्टू हो जाएंगे पतिदेव,पहनें Tamannaah Bhatia के 10 ब्लाउज

श्लोका मेहता की बहन Diya Mehta के आगे हीरोइन फेल,करोड़ों में नेटवर्थ

लोहड़ी पर बहू भी लगेगी फीकी,जब कैरी करेंगी Alia Bhatt की सास के सूट

कुंवारी हैं इस गांव की सुंदर लड़कियां,शादी के लिए पैसा देने को तैयार