Hindi

देसी लुक पर लट्टू हो जाएंगे पतिदेव,पहनें Tamannaah Bhatia के 10 ब्लाउज

Hindi

बटरफ्लाई डिजाइन ब्लाउज

आइवरी लहंगे को तमन्ना भाटिया ने हैवी सिल्वर एंब्रॉयडरी बटरफ्लाई डिजाइन ब्लाउज संग पेयर किया है। हैवी आइवरी वर्क स्लीव ब्लाउज को यूनिक लुक दे रही है। आप भी ये ब्लाउज ट्राई करें।

Image credits: insta
Hindi

पर्लवर्क ब्लाउज

अगर सेबेल्स फैशन पसंद हैं तो पर्लवर्क ब्लाउज ट्राई करें। इन दिनों ये वर्क ट्रेंड में है। सिंपल हो या फिर हैवी हर साड़ी संग आप इस ब्लाउज को मैचअप कर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

वीनेक ब्लाउज

हैवी बस्ट पर वी नेक ब्लाउज डिजाइन खिलते हैं। आप इसे साड़ी,लहंगे या फिर स्कर्ट किसी के साथ भी वियर कर सकती हैं। इसलिए वॉर्डरोब में वीनेक ब्लाउज जरूर रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज

सहेली की शादी में सबसे अलग दिखने की चाहत है तो तमन्ना भाटिया के बैकलेस ब्लाउज से इंसिप्रेशन लें। एक्ट्रेस ब्रालेटपैटर्न को मिररवर्क साड़ी संग पेयर किया है जो कमाल का लुक दे रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

प्रिंटेड और प्लेन साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए तमन्ना ने हॉल्टर नेक ब्लाउज चुना है। आप भी एक्ट्रेस का ये लुक रिक्रिएट करें। मिनिमल मेकअप और लाइट इयररिंग्स संग अटायर खिलेगा।

Image credits: our own
Hindi

चेन स्ट्रिप ब्लाउज

इन दिनों चेन स्ट्रिप ब्लाउज क्रेज में है। आप मल्टीकलर ब्लाउज में नॉर्मल स्ट्रिप की बजाय चेन या फिर नूडल्स स्ट्रिप लगवा सकती हैं। ये अटायर को यूनिक लुक देते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हार्टशेप ब्लाउज

हार्टशेप ब्लाउज क्लीवलेज लाइन फ्लॉन्ट करते हैं। आप स्लीवलेस, फुल स्लीव पैटर्न में ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं। एक्ट्रेस ने ब्लाउज संग हैवी चोकर नेकलेस पहना है। आप ऐसा लुक क्रिएट करें। 

Image credits: insta
Hindi

डीपनेक ब्लाउज

प्रिंटेड वर्क साड़ी संग तमन्ना ने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है। डीपनेक ब्लाउज हैवी बस्ट को सेक्सी लुक देते हैं। अगर आपको रिवीलिंग ब्लाउज पसंद हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं।

Image credits: insta

श्लोका मेहता की बहन Diya Mehta के आगे हीरोइन फेल,करोड़ों में नेटवर्थ

लोहड़ी पर बहू भी लगेगी फीकी,जब कैरी करेंगी Alia Bhatt की सास के सूट

कुंवारी हैं इस गांव की सुंदर लड़कियां,शादी के लिए पैसा देने को तैयार

बिना डाइटिंग के घटाया 38KG वजन,108 किलो से 68 पर आई