Hindi

सिंपल साड़ी भी लगेगी हजारों की,चुराएं Shilpa Shetty के 9 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

ब्रालेट ब्लाउज विद जैकेट

शिल्पा शेट्टी ने प्रिंटेड लहंगे के साथ ब्रालेट ब्लाउज और जैकेट कैरी किया है। ये डिफरेंट लुक के साथ लहंगे को हैवी बनाता है। साड़ी और स्कर्ट संग ये ब्लाउज खूब जंचेगा। 

Image credits: our own
Hindi

यू शेप ब्लाउज विद ऑफ शोल्डर स्लीव

घर में शादी है अलग दिखने का मन है तो शिल्पा के यू शेप ब्लाउज से इंसिप्रेशन लें। ब्लाउज को ऑफ शोल्डर स्लीव गॉर्जियस लुक दे रही हैं। सिंपल साड़ी के साथ आप ये ब्लाउज टीमअप करें। 

Image credits: our own
Hindi

हैगिंग ब्लाउज

आजकल सिंपल साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनने का ट्रेंड है। शिल्पा ने रेज सिंपल साड़ी को थ्रेड वर्क हैंगिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप ब्लाउज के साथ ऑक्सीडेंट ज्वेलरी वियर करें। 

Image credits: our own
Hindi

वी नेक वेलवेट ब्लाउज

हैवी और एट्रेक्टिव लुक देने के लिए वेलवेट ब्लाउज बेस्ट रहते हैं। आप साड़ी-लहंगे के साथ इसे वियर कर सकती हैं। मार्केट में रेडीमेड ऐसे ब्लाउज आराम से किफायती दाम में मिल जाएंगे। 

Image credits: our own
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

लड़कियों में थाई स्लिट साड़ी का ट्रेंड है। आप थाई स्लिट साड़ी को हैवी लुक देने के लिए ऑफ शोल्डर सेम कलर ब्लाउज वियर है। नो ज्वेलरी लुक से साथ आप अटायर को कंप्लीट करें। 

Image credits: our own
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद कैप स्लीव

शिल्पा का ऑफ शोल्डर विद विद कैप स्लीव ब्लाउज आप लहंगे के साथ वियर कर सकती हैं। इस ब्लाउज के साथ दुपट्टे की जरुरत नहीं होगी। आप चोकर नेकेलस और ओपन हेयर संग लुक कंंप्लीट करें। 

Image credits: our own
Hindi

पर्ल डिजाइन ब्लाउज डिजाइन

शिल्पा ने बेबी पिंक सिल्वर वर्क साड़ी क ऑफी शोल्डर पर्ल वर्क ब्लाउज के साथ वियर है। जो फ्यूजन लुक दे रहा है। आप बुटिक में ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

सिल्क साड़ी के साथ मिरर वर्क वन स्ट्रिप ब्लाउज खूब जंचते हैं। आप शादी में ये लुक रिक्रिएट करें। सिल्वर मिरर वर्क ब्लाउज के साथ ऑक्सीडेंट ज्वेलरी अटायर को फैबुलस बनाएगी। 

Image credits: our own

देसी लुक में लगेगा तड़का! जब छठ पूजा में पहनेंगी प्रियंका चोपड़ा की साड़ी

शुगर पेशेंट दिल खोलकर खाएं ये 5 मिठाई,घर पर करें तैयार

लगेंगी स्टाइलिश -भाई दूज में कॉपी करें रश्मिका मंदाना के फैशन टिप्स

क्या नेहरू का जन्म "रेड लाइट" एरिया में हुआ था?