Lifestyle

DON मुख़्तार अंसारी की बहु निखत अंसारी को 160 दिन की जेल

Image credits: our own

पति  से चुपके चुपके मिलने जेल जाती थीं

मुख़्तार अंसारी की बहु और अब्बास अंसारी की पत्नी निखत उस वक़्त चर्चा में आईं जब साल 2023 में  वो अपने पति  से चुपके चुपके मिलने जेल जाती थीं। 

 

 

Image credits: our own

छापेमारी में पता चला

अब्बास बांदा जेल में बंद थे  और एक दिन छापेमारी में पता चला की निगहत अब्बास से जेल में मिलने जाती थीं और घंटों उनके साथ रहती थीं। 

 

Image credits: our own

6 महीने की जेल

गैर कानूनी तरीके से पति से मिलने जाने के कारण निखत को 6 महीने की जेल हुई।  इस दौरान निखत का छोटा बच्चा भी उनसे लग रहा। 

 

 

Image credits: our own

जेल कर्मचारियों को निलंबित

इस पूरे मामले में जेल प्रशासन के भी कई अधिकारियों की मिली भगत सामने आई ये मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार जेल कर्मचारियों को भी निलंबित कर दिया गया था। 

 

Image credits: our own

सुप्रीम कोर्ट से जमानत

17 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत मिलने के बाद गुरुवार की शाम निकहत चित्रकूट की जेल से बाहर आई। 


 

Image credits: our own

जमानत याचिका मंजूर

सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को निकहत की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया था। 

 

Image credits: our own

मां होने के कारण मिली रिहाई

जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच ने ये कहते हुए उसकी जमानत को मंजूर किया कि वो एक महिला है और उनका एक साल का बच्चा भी है। 

 

Image credits: our own

बिना अनुमति न मिलने की शर्त

ट्रायल कोर्ट द्वारा  शर्त रखी गयी की वो बिना ट्रायल कोर्ट की अनुमति के अपने पति से जेल में मुलाकात नहीं कर सकती है। 

Image credits: our own

बाप माफिया, बेटा शूटिंग के Top 10 इंटरनेशनल खिलाड़ी में एक

इस गुड फ्राइडे ट्राई ये Traditional रेसिपी फूड्स, जल्दी होंगी तैयार

गर्मियों में लगेंगी सबसे हॉट जब पहनेंगी Nia Sharma के Stylish Crop Top

Sana के Embroidered कुर्ते पहनकर निकलें, अम्मी बोलेंगी 'माशाअल्लाह'