Lifestyle

बाप माफिया, बेटा शूटिंग के Top 10 इंटरनेशनल खिलाड़ी में एक

Image credits: our own

बेटा लाया देश के लिए मेडल

मुख्तार अंसारी को माफिया कहा जाता है।  उन पर 60 से ज्यादा क्रिमिनल केस थे।  लेकिन उनका बेटा देश के लिए कई मेडल ला चुका है।

 

Image credits: our own

शॉटगन शूटिंग का इंटरनेशनल खिलाड़ी

मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी शॉटगन शूटिंग का इंटरनेशनल खिलाड़ी है। कहा जाता है कि अब्बास उड़ती चिड़िया पर भी सटीक निशाना लगा सकता है।

 

Image credits: our own

दुनिया के टॉप 10 शूटर

अब्बास अंसारी का शुमार दुनिया के टॉप 10 शूटरों में होता है। दुनिया भर में कई पदक जीत कर देश का नाम रोशन कर चुका है।


 

Image credits: our own

विश्व चैंपियनशिप में मेडल

अब्बास अंसारी न सिर्फ नेशनल चैंपियन रहा है बल्कि वह इंटरनेशनल लेवल पर भी विजेता रहा हैं। और कई विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीता है

 

Image credits: our own

चार बार नेशनल शूटिंग चैंपियन

अब्बास अंसारी ने साल 2013 में 55वी  नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की स्किट्स स्पर्धा के जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया था।

 

Image credits: our own

दुनिया के टॉप 10 स्कीट शूटर में अब्बास का नाम

साल 2011 में अब्बास ने स्कीट निशानेबाजी की शुरुआत की थी और 2012 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्कीट इवेंट का गोल्ड मेडल जीता था।


 

Image credits: our own

टॉप 10 स्कीट शूटर में जगह

2012 में फिनलैंड में हुए जूनियर वर्ल्ड कप में अब्बास ने हिस्सा लिया था और जर्मनी और फिनलैंड में हुए जूनियर वर्ल्ड कप में अब्बास ने दुनिया के टॉप 10 स्कीट शूटर में जगह बनाई थी।


 

Image credits: our own

2014 के बाद लग गया करियर पर ब्रेक

अब्बास ने बीकॉम की डिग्री ली है। 2014 में एक सड़क हादसे में भारत में उनका करियर पीछे रह गया। फिर अब्बास ने  राजनीति में कदम रख दिया।

Image credits: our own

इस गुड फ्राइडे ट्राई ये Traditional रेसिपी फूड्स, जल्दी होंगी तैयार

गर्मियों में लगेंगी सबसे हॉट जब पहनेंगी Nia Sharma के Stylish Crop Top

Sana के Embroidered कुर्ते पहनकर निकलें, अम्मी बोलेंगी 'माशाअल्लाह'

सब कहेंगे उफ्फ पटाखा! वियर करें Parineeti Chopra के आउटफिट