Lifestyle
मुख्तार अंसारी को माफिया कहा जाता है। उन पर 60 से ज्यादा क्रिमिनल केस थे। लेकिन उनका बेटा देश के लिए कई मेडल ला चुका है।
मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी शॉटगन शूटिंग का इंटरनेशनल खिलाड़ी है। कहा जाता है कि अब्बास उड़ती चिड़िया पर भी सटीक निशाना लगा सकता है।
अब्बास अंसारी का शुमार दुनिया के टॉप 10 शूटरों में होता है। दुनिया भर में कई पदक जीत कर देश का नाम रोशन कर चुका है।
अब्बास अंसारी न सिर्फ नेशनल चैंपियन रहा है बल्कि वह इंटरनेशनल लेवल पर भी विजेता रहा हैं। और कई विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीता है
अब्बास अंसारी ने साल 2013 में 55वी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की स्किट्स स्पर्धा के जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया था।
साल 2011 में अब्बास ने स्कीट निशानेबाजी की शुरुआत की थी और 2012 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्कीट इवेंट का गोल्ड मेडल जीता था।
2012 में फिनलैंड में हुए जूनियर वर्ल्ड कप में अब्बास ने हिस्सा लिया था और जर्मनी और फिनलैंड में हुए जूनियर वर्ल्ड कप में अब्बास ने दुनिया के टॉप 10 स्कीट शूटर में जगह बनाई थी।
अब्बास ने बीकॉम की डिग्री ली है। 2014 में एक सड़क हादसे में भारत में उनका करियर पीछे रह गया। फिर अब्बास ने राजनीति में कदम रख दिया।