Lifestyle

जुर्म की दुनिया से कमाए करोड़ों,मुख्तार अंसारी छोड़ गया बेशुमार दौलत

Image credits: Facebook

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत

पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। हार्ट अटैक पर उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। वह बांदा जेल में सजा काट रहा था।
 

Image credits: X Twitter

जरायम की दुनिया की बड़ा नाम मुख्तार

एक वक्त ऐसा भी था जब पूर्वांचल से लेकर पश्चिम तक मुख्तार अंसारी का नाम चल था। मसाल है कोई ठेका किसी को मिल जाए। अवैध कारोबार के दम पर वह करोड़ों का मालिक बन गया था।
 

Image credits: Facebook

मरने के बाद छोड़ गया करोड़ों की सपंत्ति

मुख्तार अंसारी भले अब इस दुनिया में न रहा हो लेकिन वह अपने पीछे अवैध कारोबार से कमाई गई काली कमाई छोड़ गया। जिसमें उसकी दो-तीन पुश्ते बिना काम किए गुजारा कर सकती हैं।
 

Image credits: Facebook

मुख्तार अंसारी की संपत्ति

2014 के चुनावों के दौरान मुख्तार ने खुलासा किया था वह 18 करोड़ की संपत्ति का मालिक है।  2019 के चुनावों के हलफनाने में अनुसार उसके पास 72 लाख का गोल्ड है।
 

Image credits: X Twitter

करोड़ों में रियल एस्टेट प्रॉपर्टी

इतना ही नहीं मुख्तार अंसारी ने हलफाने में ये भी खुलासा किया था उसके पास 20 करोड़ से ज्यादा रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है और  बैंक डिपॉजिट,एलाईसी के लिए उसने 22 करोड़ जमा किया है।
 

Image credits: X Twitter

मुख्तार अंसारी ने छिपाई काली कमाई

मुख्तार अंसारी ने अवैध कारोबार से  सम्राज्य खड़ा किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी सरकारी माफिया की 600 करोड़ की बेनामी संपत्ति जप्त कर चुकी है।
 

Image credits: Facebook

1200 करोड़ का मालिक मुख्तार अंसारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी सरकार अभी तक मुख्तार के 2100 करोड़ के अवैध धंधे को बंद करवा चुकी है। पुलिस लगातार उसकी बेनामी और अवैध जमीनों को चिन्हित कर रही है।


 

Image credits: X Twitter

Bodycon dress हो या साड़ी, Suhana Khan की ड्रेस से ले सकते हैं TIPS

DON मुख़्तार अंसारी की बहु निखत अंसारी को 160 दिन की जेल

बाप माफिया, बेटा शूटिंग के Top 10 इंटरनेशनल खिलाड़ी में एक

इस गुड फ्राइडे ट्राई ये Traditional रेसिपी फूड्स, जल्दी होंगी तैयार