जुर्म की दुनिया से कमाए करोड़ों,मुख्तार अंसारी छोड़ गया बेशुमार दौलत
lifestyle Mar 29 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Facebook
Hindi
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत
पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। हार्ट अटैक पर उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। वह बांदा जेल में सजा काट रहा था।
Image credits: X Twitter
Hindi
जरायम की दुनिया की बड़ा नाम मुख्तार
एक वक्त ऐसा भी था जब पूर्वांचल से लेकर पश्चिम तक मुख्तार अंसारी का नाम चल था। मसाल है कोई ठेका किसी को मिल जाए। अवैध कारोबार के दम पर वह करोड़ों का मालिक बन गया था।
Image credits: Facebook
Hindi
मरने के बाद छोड़ गया करोड़ों की सपंत्ति
मुख्तार अंसारी भले अब इस दुनिया में न रहा हो लेकिन वह अपने पीछे अवैध कारोबार से कमाई गई काली कमाई छोड़ गया। जिसमें उसकी दो-तीन पुश्ते बिना काम किए गुजारा कर सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
मुख्तार अंसारी की संपत्ति
2014 के चुनावों के दौरान मुख्तार ने खुलासा किया था वह 18 करोड़ की संपत्ति का मालिक है। 2019 के चुनावों के हलफनाने में अनुसार उसके पास 72 लाख का गोल्ड है।
Image credits: X Twitter
Hindi
करोड़ों में रियल एस्टेट प्रॉपर्टी
इतना ही नहीं मुख्तार अंसारी ने हलफाने में ये भी खुलासा किया था उसके पास 20 करोड़ से ज्यादा रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है और बैंक डिपॉजिट,एलाईसी के लिए उसने 22 करोड़ जमा किया है।
Image credits: X Twitter
Hindi
मुख्तार अंसारी ने छिपाई काली कमाई
मुख्तार अंसारी ने अवैध कारोबार से सम्राज्य खड़ा किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी सरकारी माफिया की 600 करोड़ की बेनामी संपत्ति जप्त कर चुकी है।
Image credits: Facebook
Hindi
1200 करोड़ का मालिक मुख्तार अंसारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी सरकार अभी तक मुख्तार के 2100 करोड़ के अवैध धंधे को बंद करवा चुकी है। पुलिस लगातार उसकी बेनामी और अवैध जमीनों को चिन्हित कर रही है।