Lifestyle
पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। हार्ट अटैक पर उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। वह बांदा जेल में सजा काट रहा था।
एक वक्त ऐसा भी था जब पूर्वांचल से लेकर पश्चिम तक मुख्तार अंसारी का नाम चल था। मसाल है कोई ठेका किसी को मिल जाए। अवैध कारोबार के दम पर वह करोड़ों का मालिक बन गया था।
मुख्तार अंसारी भले अब इस दुनिया में न रहा हो लेकिन वह अपने पीछे अवैध कारोबार से कमाई गई काली कमाई छोड़ गया। जिसमें उसकी दो-तीन पुश्ते बिना काम किए गुजारा कर सकती हैं।
2014 के चुनावों के दौरान मुख्तार ने खुलासा किया था वह 18 करोड़ की संपत्ति का मालिक है। 2019 के चुनावों के हलफनाने में अनुसार उसके पास 72 लाख का गोल्ड है।
इतना ही नहीं मुख्तार अंसारी ने हलफाने में ये भी खुलासा किया था उसके पास 20 करोड़ से ज्यादा रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है और बैंक डिपॉजिट,एलाईसी के लिए उसने 22 करोड़ जमा किया है।
मुख्तार अंसारी ने अवैध कारोबार से सम्राज्य खड़ा किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी सरकारी माफिया की 600 करोड़ की बेनामी संपत्ति जप्त कर चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी सरकार अभी तक मुख्तार के 2100 करोड़ के अवैध धंधे को बंद करवा चुकी है। पुलिस लगातार उसकी बेनामी और अवैध जमीनों को चिन्हित कर रही है।