Bodycon dress हो या साड़ी, Suhana Khan की ड्रेस से ले सकते हैं TIPS
lifestyle Mar 29 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
Stunning Grey Bodycon Dress में बेहद सेक्सी लगीं सुहाना खान
सुहाना खान हाल ही में मां गौरी खान के लॉन्च रेस्ट्रोरेंट इवेंट में पहुंची थीं। उन्होंने stunning grey bodycon dress पहना था। बॉडीकॉन के साथ क्रॉप्ड डेनिम जैकेट डीसेंट लगी।
Image credits: instagram
Hindi
हॉट लुक के लिए ट्राई करें सुहाना की रेड हॉट शिमर ड्रेस
बॉडीकॉन रेड शिमरी ड्रेस में सुहाना बेहद प्यारी लग रही हैं। ये लुक पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक में डीवा से कम नहीं लग रही हैं सुहाना खान
सुहाना खान का ड्रेसिंग सेंस वाकई कमाल है। उन्होंने फ्रिल बैक लॉन्ग स्कर्ट के साथ ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है। कॉकटेल पार्टी के लिए गर्ल ये लुक कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
समर में पहनें सुहाना खान की तरह फ्लोरल प्रिंट ड्रेस
समर में पहनें सुहाना खान की तरह फ्लोरल प्रिंट ड्रेस ट्राई करना बेस्ट आइडिया है। आप चाहे तो हाफ स्लीव्स के साथ भी ये ड्रेस कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ड्रेस में सुहाना खान
सुहाना खान ने शिमर ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में बेहद प्यारी लग रही हैं। ब्राउन कलर के इस बॉडीकॉन को कॉलेज पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी में कहर ढाती सुहाना खान
हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी में सुहाना का लुक किलिंग लग रहा है। इस लुक को ऑफ शोल्डर ब्लाउज और नेकलेस बेहद प्यारा लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
वाइब्रेंट कलर की ड्रेस में कूल लुक देती सुहाना खान
अगर आप शॉर्ट ड्रेस पसंद करती हैं तो सुहाना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जैकेट के साथ शॉर्ट स्कर्ट और हाई हील गॉर्जियस लुक दे रहा है।