पहली नजर में मुख्तार को दिल दे बैठी थी अफशां,सरेआम किया प्रपोज...
lifestyle Mar 29 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
क्रिकेट का शौकीन था मुख्तार अंसारी
जरायम की दुनिया में कदम रखने से पहले सभ्य परिवार से ताल्लुक रखने वाला मुख्तार क्रिकेटर बनना चाहता था। वह रोजाना क्रिकेट स्टेडियम में प्रेक्टिस करने जाता था।
Image credits: social media
Hindi
मुख्तार अंसारी पर आया लड़की का दिल
जब मुख्तार अंसारी स्टेडियम में क्रिकेट प्रैक्टिस करता था तो उसे रोज एक लड़की देखने आती थी जो पास के कॉलेज में पढ़ती थी ये सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा।
Image credits: insta
Hindi
मुख्तार ने लड़की ने किया सवाल
एक दिन मुख्तार ने उस लड़की से सवाल आखिर तुम यहां क्यों आती हो तो उसने जवाब दिया मैं तुम्हें पसंद करती हूं। ये कोई और नहीं बल्कि अफशां अंसारी थी।
Image credits: insta
Hindi
शुरू हुआ मुलाकातों का सिलसिला
अफशां की दिल बात सुन मुख्तार भी खुद को रोक ना पाए और दोनों की मुलाकातों का दौर शुरू हो गया। धीरे-धीरे दोस्ती का रंग प्यार के परवार में बदल चुका था।
Image credits: insta
Hindi
1989 में मुख्तार-अफशां का निकाह
मुख्तार अफशां को हमेशा के लिए अपना बनाना चाहता था दोनों ने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए 1989 में परिवार की सहमति से निकाह कर लिया।
Image credits: insta
Hindi
जुर्म में मुख्तार की साथी अफशां
मुख्तार अंसारी के हर बुरे काम में अफशां अंसारी ने बराबर साथ दिया है। 2005 में उसके जेल जाने के बाद वही उसका कारोबार और गैंग संभालती थी।
Image credits: X twitter
Hindi
2 बेटों के मां-बाप मुख्तार-अफशां
मुख्तार-अफशां दो बेटों के मां-बाप हैं। 1992 में डॉन के बड़े बेटे अब्बास अंसारी तो 1998 में दूसरे बेटे उमर अंसारी का जन्म हुआ था।
Image credits: insta
Hindi
अफशां अंसारी सालों से फरार
मुख्तार-अफशां की लवस्टोरी भले रोमांटिक हो लेकिन अंत बुरा है। मुख्तार की मौत हुई तो दूसरी तरफ अफशां को पुलिस तलाश रही है उस पर 75 हजार का इनाम घोषित है।