Hindi

Tripti Dimri जैसी लगेंगी कमसिन कली,पहनें लेटेस्ट Blouse Designs

Hindi

गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

तृिप्ती डिमरी गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज में शानदार लग रही हैं। उन्होंने ब्रॉड वी नेक और लेयर स्लीव चुनी है। आप इसे साड़ी-लहंगे संग वियर सकती हैं। फुल स्लीव्स में  ये डिजाइन खिलेगा।

Image credits: our own
Hindi

पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन

रेडीमेड एक से बढ़कर ब्लाउज मिल जाएंगे। फिगर और नेकलाइन फ्लॉन्ट करनी हैं तो तृिप्ती डमरी जैसा पर्ल वर्क ब्लाउज चुने। हॉल्टर नेक डिजाइन में बना ये ब्लाउज सिलिंग लुक दे रहा है।

Image credits: our own
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट ब्लाउज सिंपल सी साड़ी में भी जान डाल देता है। आप भी हॉल्टर नेक या स्लीवलेस में इसे ऑप्शन बना सकती हैं। लॉन्ग स्लिट इयररिंग्स और लाइड सेटल न्यूड मेकअप संग लुक पूरा करें।

Image credits: our own
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट हो या स्मॉल डीप नेक ब्लाउज परफेक्ट शेप देता है। आप भी वॉर्डरोब में पसंद के हिसाब से डीप नेक ब्लाउज शामिल करें। मार्केट में रु1000 के अंदर ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे। 

Image credits: our own
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

जरी बॉर्डर वाली येलो साड़ी को एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग टीमअप किया। उन्होंने नो जूलरी लुक चुना जो सेसी लग रहा है। आप मिनिमल जूलरी के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

बैकलेस ब्लाउज ज्यादातर महिलाएं पहनना पसंद करती हैं लेकिन आप अनकंफर्ट फील करती हैं तो तृिप्ती की तरह वन स्टिप ब्लाउज डिजाइन ले सकती हैं। ये ग्लैम लुक देता है। 

Image credits: our own

जुर्म की दुनिया से कमाए करोड़ों,मुख्तार अंसारी छोड़ गया बेशुमार दौलत

Bodycon dress हो या साड़ी, Suhana Khan की ड्रेस से ले सकते हैं TIPS

DON मुख़्तार अंसारी की बहु निखत अंसारी को 160 दिन की जेल

बाप माफिया, बेटा शूटिंग के Top 10 इंटरनेशनल खिलाड़ी में एक