Lifestyle

Tripti Dimri जैसी दिखना है पटोला,बस खाने लगे ये हरा फूल

Image credits: instagram

नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी

एनिमल मूवी में भाभी-2 का किरदार निभाकर नेशनल क्रश का टैग हासिल करने वाली तृप्ति डिमरी की एक्टिंग के साथ ब्यूटी के भी फैंस दिवाने हैं। उनके जीरो फिगर पर लोग जान लुटाते हैं।

Image credits: instagram

तृप्ति डिमरी डाइट प्लान

तृप्ति डिमरी जैसा जीरो फिगर पाने का सपना हर लड़की का होता है। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का स्पेशल डाइट प्लान लेकर आए हैं। जिसे फॉलो कर आप भी कर्वी फिगर पा सकती हैं। 

Image credits: instagram

मेडिटेशन से दिन की शुरुआत

तृप्ति डिमरी की दिन की शुरुआत योगा और मेडिटेशन से होती है। वह मन शांत करने के लिए सुबह 1 घंटे ध्यान लगाती हैं,जो उन्हें दिनभर एनर्जेटिक रखने के साथ पॉजिटिविटी भी देता है। 

Image credits: instagram

रनिंग-जिम परफेक्ट बॉडी का राज

प्ति योगा के बाद रनिंग करना पसंद करती हैं। उन्हें जिम जाना बहुत पसंद हैं बॉडी को परफेक्ट शेप में रखने के लिए वह रोज जिम जाती हैं। जहां फिटनेस ट्रेनर की हेल्प से वर्कआउट करती हैं।

Image credits: instagram

2 लीटर पानी पाती तृप्ति डिमरी

तृप्ति डिमरी बॉडी के साथ स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए हर रोज लगभग 2 लीटर पानी पीती हैं। वहीं कभी-कभी वह ऑक्सीडेंट वॉटर पीती है। साथ ही नारियल पानी का सेवन करती हैं। 

Image credits: instagram

ब्रेकफास्ट में प्रोटीन का सेवन

तृप्ति डिमरी ब्रेकफास्ट में प्रोटीन के साथ फाइबर लेती हैं। वह अक्सर ऑमलेट ब्राउन ब्रेड खाती हैं। वहीं कभी-कभी पोहा-इडली भी उनकी डाइट में शामिल होता है। 

Image credits: instagram

वेजेटेरियन लंच करती तृप्ति डिमरी

तृप्ति डिमरी लंच में वेजेटेरियन खाना पसंद करती हैं। जिसमें ज्यादातर सभी तरह की दालें,कढ़ी और बेसन रोटी होती है। उन्हें मोटा अनाज खाना काफी पसंद हैं। 

Image credits: instagram

डिनर में ब्रोकली सूप

तृप्ति डिमरी डिनर में कार्ब्स नहीं लेती। वह ज्यादातर सलाद या फिर ब्रोकली सूप पीती हैं हालांकि कभी-कभी वह चिकन या फिश सूप पीना भी पसंद करती हैं। 

Image credits: instagram

15 अगस्त को दिखेंगी सबसे अलग,स्टाइल करें ऐसे 8 White Salwar Suit

इनफर्टिलिटी-लीवर समस्या से मिलेगी निजात,शुरू करें इस हरी चीज का सेवन

1K में कंप्लीट होगा लुक, रक्षाबंधन 2024 पर चुनें Kiara Advani सी साड़ी

भाभी होगी स्टाइल की दीवानी,पहनें Jacqueline Fernandez से Blouse Design