सिंपल ब्लाउज के लिए बैक डिजाइन ढूंढ रही हैं तो अक्षरा सिंह सा बैकलेस ब्लाउज विद मल्टीपल डोरी चुनें। ये ब्लाउज प्लेन साड़ी संग ज्यादा खिलते हैं। आप टेलर ये डिजाइन सिलवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बैकलेस ब्लाउज स्टाइल
वहीं अगर ज्यादा रिवीलिंग नहीं पहनती हैं तो इस तरह का यू नेक डिजाइन पर बैक ब्लाउज सिलवाएं। आप ऊपर डोरी लगवा सकती हैं। टेलर 500 में ऐसा ब्लाउज सिल देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी नेक ब्लाउज
इन दिनों बैक ब्लाउज में वी नेक डिजाइन पॉपुलर हो रही है। आप भी सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो ऐसा ब्लाउज सिलवाएं कोशिश करें ये ब्लाउज ज्यादा हैवी साड़ी संग ना पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
हॉल्टर नेक ब्लाउज साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हैं। अगर बैक को ग्लैम लुक देना चाहती हैं तो हिना सा ब्लाउज चुना जहां उन्होंने हुक की जगह बड़ी सी स्ट्रिप लगवाई है।
Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi
बो डिजाइन ब्लाउज
बो डिजाइन ब्लाउज विंटेज-फैशनेबल लुक के लिए बेस्ट है। ये ज्यादा महंगे भी नहीं होते। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे ब्लाउज डिजाइन 1k में खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैक कट आउट ब्लाउज डिजाइन
बैक कट आउट ब्लाउज कर्व को डिसेंट लुक देते हैं। अगर हैवी साड़ी के लिए ब्लाउज तलाश रही हैं तो मानुषी छिल्लर के ब्लाउज से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
वहीं यंग गर्ल्स फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए दीपिका पादुकोण सा बैकलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। जहां राउंड नेक पर गले को डीप रखते हुए नीचे की ओर पतली सी स्ट्रिप दी गई है।
Image credits: Instagram
Hindi
क्रॉस डिजाइनर ब्लाउज
साड़ी में हॉटनेस का तड़का लगाना है तो इस तरह का क्रॉस डोरी ब्लाउज चुनें। टेलर भैया से डीप नेक पर इसे सिलवा सकत हैं। वहीं बॉटम में हैवी लटकन लगाना ना भूलें।