Lifestyle
सिंपल ब्लाउज के लिए बैक डिजाइन ढूंढ रही हैं तो अक्षरा सिंह सा बैकलेस ब्लाउज विद मल्टीपल डोरी चुनें। ये ब्लाउज प्लेन साड़ी संग ज्यादा खिलते हैं। आप टेलर ये डिजाइन सिलवा सकती हैं।
वहीं अगर ज्यादा रिवीलिंग नहीं पहनती हैं तो इस तरह का यू नेक डिजाइन पर बैक ब्लाउज सिलवाएं। आप ऊपर डोरी लगवा सकती हैं। टेलर 500 में ऐसा ब्लाउज सिल देगा।
इन दिनों बैक ब्लाउज में वी नेक डिजाइन पॉपुलर हो रही है। आप भी सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो ऐसा ब्लाउज सिलवाएं कोशिश करें ये ब्लाउज ज्यादा हैवी साड़ी संग ना पहनें।
हॉल्टर नेक ब्लाउज साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हैं। अगर बैक को ग्लैम लुक देना चाहती हैं तो हिना सा ब्लाउज चुना जहां उन्होंने हुक की जगह बड़ी सी स्ट्रिप लगवाई है।
बो डिजाइन ब्लाउज विंटेज-फैशनेबल लुक के लिए बेस्ट है। ये ज्यादा महंगे भी नहीं होते। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे ब्लाउज डिजाइन 1k में खरीद सकती हैं।
बैक कट आउट ब्लाउज कर्व को डिसेंट लुक देते हैं। अगर हैवी साड़ी के लिए ब्लाउज तलाश रही हैं तो मानुषी छिल्लर के ब्लाउज से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं।
वहीं यंग गर्ल्स फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए दीपिका पादुकोण सा बैकलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। जहां राउंड नेक पर गले को डीप रखते हुए नीचे की ओर पतली सी स्ट्रिप दी गई है।
साड़ी में हॉटनेस का तड़का लगाना है तो इस तरह का क्रॉस डोरी ब्लाउज चुनें। टेलर भैया से डीप नेक पर इसे सिलवा सकत हैं। वहीं बॉटम में हैवी लटकन लगाना ना भूलें।