आजादी का जश्न होगा खास,15 अगस्त पर पहनें 8 Green Salwar Suit Design
lifestyle Aug 12 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
15 अगस्त सलवार सूट डिजाइन
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। आजादी का जश्न स्कूल से लेकर ऑफिस तक में मनाया जाता है। ऐसे में आप आउटफिट के लिए परेशान हैं तो ऐसे सूट ट्राई करें।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड शरारा सेट
स्वतंत्रता दिवस जश्न में ऑफिस गोइंग गर्ल्स अंकिता लोखंडे सा प्रिंटेड शरारा सेट कैरी कर सकती हैं। मिलता-जुलता सेट 1500 में मिल जायेगा। आउटफिट हैवी तो मेकअप-जूलरी मिनिमल रखें।
Image credits: Instagram
Hindi
अंगरखा सूट डिजाइन
करिश्मा कपूर का ग्रीन अंगरखा सूट भी स्वतंत्रता दिवस पर शानदार लुक देगा। ये सिंपल होने के साथ एलिगेंट लग रहा है। आप गोल्डन झुमकियों और सेटल मेकअप संग इसे टीमअप करें।
Image credits: Instagram
Hindi
अनारकली सूट डिजाइन
शिंवागी जोशी सा घेरदार अनारकली सूट इन दिनों खूब ट्रेंड में है। जहां फ्रंट हैवी रखा जाता है। आप ऐसा सूट सिलवाने के साथ खरीद भी सकती है। बाजार में 1-2 हजार में ये आराम से मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रेथ कट सूट डिजाइन
वहीं आजादी का जश्न रॉयल आउटफिट में मनाना है तो हानिया आमिर से स्ट्रेथ कट सूट डिजाइन से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये सूट काफी सिंपल होते हैं जिसे व्हाइट दुपट्टे संग रिक्रिएट करें।
Image credits: our own
Hindi
शरारा सूट डिजाइन
शरारा सूट पसंद करती हैं तो सारा अली खान सा सूट पहन सकती हैं। थ्रेड वर्क पर उन्होंने वन स्ट्रिप कुर्ती कैरी की है। आप भी इसे मिनिमल एसोसिरीज-जूलरी के साथ टीमअप करें।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी सूट डिजाइन
अगर कुछ हैवी लुक चाह रही हैं तो जैस्मिन भसीन सा हैवी एंब्रॉयडरी सूट चुनें। बाजार में 2-3 हजार में इसे खऱीद सकती हैं। वहीं ये सूट आप किसी पार्टी में भी पहन सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनारसी सूट डिजाइन
बनारसी सूट यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन पर खिलता है। माधुरी दीक्षित ने गाउन स्टाइल में फुल लेंथ कुर्ती कैरी की है जिसमें हैवी वर्क है। आप भी ऐसा सूट कैरी कर सकती हैं।