Lifestyle

आजादी का जश्न होगा खास,15 अगस्त पर पहनें 8 Green Salwar Suit Design

Image credits: Pinterest

15 अगस्त सलवार सूट डिजाइन

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। आजादी का जश्न स्कूल से लेकर ऑफिस तक में मनाया जाता है। ऐसे में आप आउटफिट के लिए परेशान हैं तो ऐसे सूट ट्राई करें।

Image credits: Instagram

प्रिंटेड शरारा सेट

स्वतंत्रता दिवस जश्न में ऑफिस गोइंग गर्ल्स अंकिता लोखंडे सा प्रिंटेड शरारा सेट कैरी कर सकती हैं। मिलता-जुलता सेट 1500 में मिल जायेगा। आउटफिट हैवी तो मेकअप-जूलरी मिनिमल रखें।

Image credits: Instagram

अंगरखा सूट डिजाइन

करिश्मा कपूर का ग्रीन अंगरखा सूट भी स्वतंत्रता दिवस पर शानदार लुक देगा। ये सिंपल होने के साथ एलिगेंट लग रहा है। आप गोल्डन झुमकियों और सेटल मेकअप संग इसे टीमअप करें।

Image credits: Instagram

अनारकली सूट डिजाइन

शिंवागी जोशी सा घेरदार अनारकली सूट इन दिनों खूब ट्रेंड में है। जहां फ्रंट हैवी रखा जाता है। आप ऐसा सूट सिलवाने के साथ खरीद भी सकती है। बाजार में 1-2 हजार में ये आराम से मिल जाएगा।

Image credits: instagram

स्ट्रेथ कट सूट डिजाइन

वहीं आजादी का जश्न रॉयल आउटफिट में मनाना है तो हानिया आमिर से स्ट्रेथ कट सूट डिजाइन से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये सूट काफी सिंपल होते हैं जिसे व्हाइट दुपट्टे संग रिक्रिएट करें।

Image credits: our own

शरारा सूट डिजाइन

शरारा सूट पसंद करती हैं तो सारा अली खान सा सूट पहन सकती हैं। थ्रेड वर्क पर उन्होंने वन स्ट्रिप कुर्ती कैरी की है। आप भी इसे मिनिमल एसोसिरीज-जूलरी के साथ टीमअप करें।

Image credits: Instagram

हैवी एंब्रॉयडरी सूट डिजाइन

अगर कुछ हैवी लुक चाह रही हैं तो जैस्मिन भसीन सा हैवी एंब्रॉयडरी सूट चुनें। बाजार में 2-3 हजार में इसे खऱीद सकती हैं। वहीं ये सूट आप किसी पार्टी में भी पहन सकती है।

Image credits: Pinterest

बनारसी सूट डिजाइन

बनारसी सूट यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन पर खिलता है। माधुरी दीक्षित ने गाउन स्टाइल में फुल लेंथ कुर्ती कैरी की है जिसमें हैवी वर्क है। आप भी ऐसा सूट कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

खिल के निखरेंगी खुशी के मौके पर, चुनें Sara Ali Khan से 8 Ethnic Look

साड़ी पहन लगेंगी हुस्नपरी,स्टाइल करें 8 Backless Blouse Design

फेस्टिव सीजन में दिखेंगी अप्सरा,पहनें Blouse Designs के न्यू ट्रेंड

Tripti Dimri जैसी दिखना है पटोला,बस खाने लगे ये हरा फूल