Lifestyle

तिरछी नज़र से घूरेंगे लोग,जब पहनेंगी Shilpa Shetty के Latest Blouse

Image credits: instagram/shilpa shetty

हॉल्टर नेक ब्लाउज

प्लीटेड रफल साड़ी के साथ शिल्पा स्टाइलिश हॉल्टर नेक ब्लाउज में नज़र आ रही हैं। कर्वी गर्ल्स में हॉल्टर नेक ब्लाउज लुक में चार चांद लगा देते हैं।

Image credits: instagram/shilpa shetty

डीप वी नेक ब्लाउज

फ्लोरल साटन साड़ी के लुक को इनहेंस करने के लिए स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करना चाहिए। रिवीलिंग लुक के लिए आप भी डीप वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram/shilpa shetty

ट्यूब ब्लाउज

ट्यूब ब्लाउज में स्लीव या स्ट्रैप नहीं होती हैं।अगर आपको रिवीलिंग लुक पसंद है तो शिल्पा के ट्यूब ब्लाउज से आइडिया लिया जा सकता है। 

Image credits: instagram/shilpa shetty

थिन स्ट्रैप ब्लाउज

ऑर्गेंजा गोल्डन साड़ी में शिल्पा बेहद प्यारी लग रही हैं। आप मिरर वर्क की साड़ी के साथ शिल्पा की तरह मिरर वर्क वाला स्लीवलेस ब्लाउज फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: instagram/shilpa shetty

स्क्वायर कट ब्लाउज

डेनिम फैब्रिक में बनें स्क्वायर कट ब्लाउज में शिल्पा शेट्टी का ग्लैमरस कमाल लग रहा है। इंडो वेस्टर्न साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज परफेक्ट लगते हैं।

Image credits: instagram/shilpa shetty

कटआउट ब्लाउज

सिल्क रेड साड़ी के साथ शिल्पा ने एम्ब्रॉयडरी कटआउट ब्लाउज कैरी किया है। नूडल स्ट्रेप के साथ ब्लाउज के नीचे वी शेप कट दिया हुआ है। 

Image credits: instagram/shilpa shetty

टर्टल नेक विद फुल स्लीव ब्लाउज

शिल्पा ने कॉटन सिल्क साड़ी के साथ प्रिंटेड टर्टल नेक विद फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। ऐसे ब्लाउज कॉटन के साथ ही सिल्क साड़ियों में खूब फबते हैं। 

Image credits: instagram/shilpa shetty

फूफी खाला उतारेंगी नज़र, जब ईद-उल-अधा में पहनेंगी पाकिस्तानी सूट

आज है Best Friend के लिए ख़ास दिन, दोस्त को शायरी से कराएं स्पेशल फील

बालों में बीयर,चेहरे में फेस पैक, 66 में ऐसे जवां हैं Dimple Kapadia

पतली कमर देख डोल जाएगा BF का मन,Try करें Shilpa Shetty की 7 रेसिपी