Lifestyle

परमसुंदरी 'स्त्री' का छा जाएगा रंग, चुनें Tamannaah Bhatia से 8 Blouse

Image credits: instagram/tamannaah bhatia

कोर्सेट फिट ब्लाउज

तमन्ना भाटिया का किलर लुक देखने लायक है।  ट्रेंडी लुक के लिए आप भी तमन्ना भाटिया के लुक को साड़ी के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं। कोर्सेट फिट ब्लाउज आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram/tamannaah bhatia

डबल स्ट्रेप ब्लाउज

अगर पतली स्ट्रेप के ब्लाउज नहीं पसंद है तो आप भी तमन्ना भाटिया के तरह डबल लेयर वाले स्ट्रेप चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज ब्रेस्ट को अच्छा सपोर्ट देते हैं।

Image credits: instagram/ tamannaah bhatia

स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

अगर स्क्वायर नेकलाइन पसंद है तो तमन्ना का ये ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। आप चाहे तो ऐसे ब्लाउज में फुल स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज रिक्रिएट कराएं।

Image credits: instagram/ tamannaah bhatia

गोल्ड प्लेट डिजाइन ब्लाउज

तमन्ना भाटिया डिजाइनर राहुल मिश्रा के बेहद ट्रेंडी ब्लाउज में दिख रही हैं। तमन्ना ने गोल्ड प्लेटेड ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहना है। आप भी ऐसे ब्लाउज लहंगे या साड़ी संग पहन सकती हैं।

Image credits: instagram/ tamannaah bhatia

हॉल्टर नेक ब्लाउज

प्लीटेड साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज बनवाने की जगह आप प्लेन हॉल्टरनेक ब्लाउज बनवाए। हॉल्टरनेक ब्लाउज साड़ी की खूबसूरती को उभारने के साथ ही आपको भी फैशनेबल लुक देगा।

Image credits: instagram/ tamannaah bhatia

बैकलेस ब्लाउज

तमन्ना भाटिया ने ब्लैक कलर की सीक्वेन साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज पहना है। थिन स्ट्रेप के साथ बैकलेस ब्लाउज में भी खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: instagram/ tamannaah bhatia

पफ स्लीव ब्लाउज

अगर आपने सिल्क साड़ी वियर की है तो उसके साथ पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज पहन कर देखें। हाफ की बजाय 3/4 स्लीव भी खूब फबेंगे। 

Image credits: instagram/ tamannaah bhatia

देढ़ क्विंटल से ज्यादा था महिला का वजन,इस तरह Weight loss कर किया 57Kg

ये पील चीज खा मोटी हुईं अविका गौर, ऐसा घटाया 15KG वजन

बिना व्रत के सावन के महीने में खाएं ये 7 food, वेट होगा कंट्रोल

ऑफिस में लगेगी फैशनेबल मैम, पहनें Celebs से Casual Blazer आउटफिट्स