Hindi

पिया की अटक जाएंगी नजरें,जब हरियाली तीज पर पहनेंगी 10 Designer Blouse

Hindi

बलून स्लीव ब्लाउज

हरियाली तीज पर आप चित्रांगदा सिंह जैसा बलून स्लीव ब्लाउज वियर कर सकती है। ये साड़ी-लहंगा संग गजब लुक देता है। बाजार में 1 हजार के अंदर ऐसा ब्लाउज आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

हरियाली तीज पर कुछ न्यू पहनना चाहती हैं तो लहंगा-साड़ी के साथ ऐसा डीप नेक ब्लाउज वियर कर कती हैं। जहां बॉटम में चौड़ी पट्टी दी गई है जबकि स्लीव्स को कैप डिजाइन में रखा है।

Image credits: Divya Kumar Khosla/instagram
Hindi

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

ब्लाउज वहीं होता है जो नेकलाइन को परफेक्ट शेप दे। हरियाली तीज पर आप भी प्लीजिंग नेकलाइन पैर्टन पर ब्लाउज चुनें जहां सारा फोकस क्लीवेज और नेक पर रहता है। 

Image credits: Soniya Bansal/instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

शनाया कपूर जैसा स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। जिसे आप किसी भी लहंगा-साड़ी संग टीमअप कर सकें। साथ में मल्टीकलर नेकलेस पहनने ना भूलें। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल डिजाइन ब्लाउज

आजकल पर्ल वर्क ट्रेंड में है। ब्रालेट पैर्टन आप ऐसा ब्लाउज हरियाली तीज में बेस्ट लुक देगा। बाजार-ऑनलाइन ये ब्लाउज 1500 रुपए आराम से आप खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कैप स्लीव ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस पैर्टन में ये ब्लाउज स्टाइलिश लग रहा है। जहां कैप स्लीव से सेसी लुक दिया गया है। वहीं बॉटम में पट्टी देते हुए इसे बैकलेस रखा गया है। टेलर से ऐसा डिजाइन सिलवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनना पसंद हैं तो नव्या नवेली जैसा ब्लाउज चुनें। उन्होंने क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए स्ट्रेट स्कर्ट के साथ टीमअप किया है। हरियाली तीज पर आप इसे ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज

यंग गर्ल्स के बीच कोर्सेट ब्लाजउज काफी पॉपुलर है। अगर सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये साड़ी-लहंगा दोनों के साथ स्टाइल किया जा सकता है। 

Image credits: Our own
Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन

येलो नेट साड़ी के साथ खरीबंदा का स्ट्रिप स्लीव डीप नेकलाइन के साथ ग्लैमरस लग रहा है। उन्होंने हैगिंग चोकर नेकलेस संग लुक पूरा किया है। 

Image credits: instagram

परमसुंदरी 'स्त्री' का छा जाएगा रंग, चुनें Tamannaah Bhatia से 8 Blouse

देढ़ क्विंटल से ज्यादा था महिला का वजन,इस तरह Weight loss कर किया 57Kg

ये पील चीज खा मोटी हुईं अविका गौर, ऐसा घटाया 15KG वजन

बिना व्रत के सावन के महीने में खाएं ये 7 food, वेट होगा कंट्रोल