Lifestyle

बिजली गिराती नागा चैतन्या की Ex वाइफ सामंथा,पहनती ऐसे Blouse Designs

Image credits: insta-samantharuthprabhuoffl

नागा चैतन्य ने की सगाई

साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हैसबेंड नागा चैतन्य ने सोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। दोनों की तस्वीरें वायरल हैं। दोनों की डेटिंग खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं।

Image credits: insta-samantharuthprabhuoffl

नागार्जुन ने शेयर की तस्वीरें

शोभित- नागा चैतन्य की सगाई की जानकारी खुद नागार्जुन ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट कर दी। इसी बीच फैंस सामंथा को याद कर रहे हैं,बता दें सामंथा के आगे शोभिता फींकी पड़ती हैं।

Image credits: insta-samantharuthprabhuoffl

सामंथा रुथ प्रभु ब्लाउज डिजाइन

नागा चैतन्या की एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु किसी पहचान की मोहताज नहीं है। फैंस उनकी एक्टिंग से फैशन के दीवाने है। इसी कड़ी में हम उनका ब्लाउज कलेक्शन आपके लिए लाये हैं। 

Image credits: insta-samantharuthprabhuoffl

प्लेन ब्लाउज डिजाइन

रेड बनारसी साड़ी के साथ सामंथा रुथ प्रभु ने प्लेन ब्लाउज कैरी किया है। आप भी ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं। वैसे भी आजकल सिंपल ब्लाउज के साथ हैवी जूलरी पहनने का चलन है। 

Image credits: insta-samantharuthprabhuoffl

वन स्ट्रिप ब्लाउज

साड़ी को थोड़ा डिफरेंट लुक देना है तो सामंथा रुथ प्रभु जैसा वन स्ट्रिप ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ये परफेक्ट फिटिंग के साथ फैशनेबल लगते हैं। रेडीमेड ऐसे डिजाइन आऱाम से मिल जाएंगे।

Image credits: insta-samantharuthprabhuoffl

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट ब्लाउज यंग गर्ल्स पर खिलता है। आउटफिट को बोल्ड-ग्लैम लुक देना है तो इसे चुनें। रेडीमेड 1K में ऐसा ब्लाउज हैवी-प्लेन साड़ियों को अट्रेक्टिव लुक देने में कमी नहीं रखेगा।

Image credits: insta-samantharuthprabhuoffl

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

स्वीटहार्ट पैर्टन पर सामंथा का मिरर वर्क ब्लाउज ट्राई करें। ब्लाउज में गोल्डन एंब्रॉयडरी के साथ ब्लैक-सिल्वर मिरर लगे हैं जो साड़ी में फ्यूजन जोड़ रहे हैं। 

Image credits: insta-samantharuthprabhuoffl

फुल नेक ब्लाउज

प्लेन रफल साड़ी के साथ सांमथा ने डिजाइनर राउंड नेक ब्लाउज कैरी किया है। जहां अलग से डिजाइन दी गई है। वहीं स्लीव्स पर क्रोशिया वर्क है जो काफी ज्यादा यूनिक है। 

Image credits: insta-samantharuthprabhuoffl

Dusky Girl पर जचेंगे, बांग्लादेशी एक्ट्रेस Azmeri Haque के 8 एथनिक लुक

सासू मां की बनेंगी लाडली, जब स्टाइल करेंगी Mrunal Thakur जैसे Blouse

13 करोड़ से ज्यादा कारों पर खर्च, रॉयल लाइफ जीते हैं Naga Chaitanya

इन सलवार-सूट की हो जाएंगी फैन, चुनें Sobhita Dhulipala से 8 लुक