Lifestyle

चेहरे पर दिखेगा राधिका सा नूर,जन्माष्टमी में चुनें Nita Ambani सा लुक

Image credits: Torani/instagram

रेशम की बनारसी एंब्रॉयडरी साड़ी

जरी वर्क एंब्रॉयडरी से तैयार रेशम कढ़वा बनारसी साड़ियां भी क्लासी लुक देती हैं। आप अपने बजट के हिसाब से एक से बढ़कर एक बनारसी साड़ियां खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram /Manish Malhotra

रंगकट बनारसी साड़ी

हथकरघा टेक्नीक से तैयार रंगकट बनारसी साड़ी पूजा के दौरान पहन आप साक्षात गृहलक्ष्मी लगेंगी। आपको ऑनलाइन 28 से 30 हजार में ऐसी साड़ियां मिल जाएंगी।

Image credits: instagram

गोल्ड सिल्वर जरी साड़ी

जन्माष्टमी 2024 में हैवी साड़ी लुक चाहिए तो नीता अंबानी की गोल्ड सिल्वर टिशू बनारसी साड़ी लुक भी रीक्रिएट किया जा सकता है। साथ में मैचिंग ज्वेलरी पेयर करें।  

Image credits: instagram

रीगल ब्लू लहंगा

नीता अंबानी का रीगल ब्लू लहंगा देख मानों नज़र ही न हटती हो। आप जन्माष्टमी पूजा के समय ब्लू कॉम्बिनेशन के ऐसे लहंगे को चूज कर सकती हैं। 

Image credits: Varinder Chawla

पिंक सीक्वेन ज्वेल्ड लहंगा

Falguni Shane Peacock का डिजाइनर लहंगा एक ज्वेल्ड लहंगा है। मिनिमल फ्लेयर के लहंगे में सीक्वेन और एंब्रॉयडरी खास है। आप ऐसे लहंगे 5000 तक में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram

कांचीपुरम टिशू सिल्क साड़ी

गोल्डन साड़ियों का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। आप भी नीता अंबानी के इस लुक जन्माष्टमी में रीक्रिएट कर सकती हैं। कांचीपुरम टिशू सिल्क साड़ी के साथ एमरॉल्ड ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: instagram

सतरंगा लहंगा

जरदोजी और थ्रेडवर्क से सजा नीता अंबानी का सतरंगा लहंगा किसी राजकुमारी वाली फीलिंग दे रहा है। आप ऐसे ही रंग के लहंगे को खास मौके में पहन सकती हैं।

Image credits: nita ambani/instagram
Find Next One