Hindi

50 में छाएगी 25 सी जवानी , पहनकर तो देखें नम्रता शिरोडकर के 7 सूट

Hindi

चिकनकारी शरारा सेट

नम्रता ने चिकनकारी का शरारा सूट पहना है। नेट का दुपट्टा, लाइट मेकअप और डायमंड ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Namrata Shirodkar
Hindi

फ्यूशिया पिंक कुर्ता सेट

नम्रता ने यहां प्लेन फ्यूशिया पिंक कुर्ता सेट पहना है। दुपट्टे पर गोटा लेस लगी हुई है।  रोजी मेकअप, खुले बाल से नम्रता ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट शरारा सेट

गर्मियों के लिए नम्रता का यह कॉटन व्हाइट शरारा सेट बेस्ट है। नम्रता ने यहां लाइट मेकअप और खुले बाल से टीम अप किया है।आप चाहे तो ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कुर्ता सेट

रेड कलर के प्लाजो कुर्ता सेट पर जरी का काम है।  नम्रता ने बनारसी दुपट्टा, लाइट मेकअप से टीम अप किया है जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल शरारा सेट

फ्यूशिया पिंक फ्लोरल शरारा सूट पर गोटा वर्क है। नम्रता ने हैवी इयररिंग, खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट थ्रेड वर्क कुर्ता सेट

अगर आप सिंपल और सोबर कुर्ता सेट तलाश रही हैं तो, नम्रता के थ्रेड वर्क कुर्ता सेट को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग शानदार लगेगी।

Image credits: Instagram

कॉकटेल पार्टी में लगेंगी बवाल!Try करें Shanaya Kapoor के बॉडीकॉन ड्रेस

टेलर भैया कॉपी करेंगे डिजाइन, जब सिलवाएंगी 8 डिजाइनर ब्लाउज

YRKKH की रूही सी बन जाएंगी हॉट एंड ग्लैमर, ट्राई करें 7 डिजाइनर ब्लाउज

पतिदेव की बढ़ जाएंगी धड़कन , जब पहनेंगी पूजा बनर्जी से बैकलेस ब्लाउज