50 में छाएगी 25 सी जवानी , पहनकर तो देखें नम्रता शिरोडकर के 7 सूट
Image credits: Instagram
चिकनकारी शरारा सेट
नम्रता ने चिकनकारी का शरारा सूट पहना है। नेट का दुपट्टा, लाइट मेकअप और डायमंड ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Namrata Shirodkar
फ्यूशिया पिंक कुर्ता सेट
नम्रता ने यहां प्लेन फ्यूशिया पिंक कुर्ता सेट पहना है। दुपट्टे पर गोटा लेस लगी हुई है। रोजी मेकअप, खुले बाल से नम्रता ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
व्हाइट शरारा सेट
गर्मियों के लिए नम्रता का यह कॉटन व्हाइट शरारा सेट बेस्ट है। नम्रता ने यहां लाइट मेकअप और खुले बाल से टीम अप किया है।आप चाहे तो ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग भी पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
रेड कुर्ता सेट
रेड कलर के प्लाजो कुर्ता सेट पर जरी का काम है। नम्रता ने बनारसी दुपट्टा, लाइट मेकअप से टीम अप किया है जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही है।
Image credits: Instagram
फ्लोरल शरारा सेट
फ्यूशिया पिंक फ्लोरल शरारा सूट पर गोटा वर्क है। नम्रता ने हैवी इयररिंग, खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
व्हाइट थ्रेड वर्क कुर्ता सेट
अगर आप सिंपल और सोबर कुर्ता सेट तलाश रही हैं तो, नम्रता के थ्रेड वर्क कुर्ता सेट को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग शानदार लगेगी।