Lifestyle

धड़क उठेगा मोहल्ले वालो का दिल,जब पहनेंगी Natasha Poonawalla के ब्लाउज

Image credits: insta

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

स्मॉल हो या फिर हैवी ब्रेस्ट नताशा पूनावाला का वी नेक ब्लाउज हर किसी पर खिलता है। आप भी मल्टीकलर में ये ब्लाउज बाजार से हजार रुपए में खरीद सकते हैं। 

Image credits: insta

राजस्थानी ब्लाउज डिजाइन

नताशा पूनावाला ने राजस्थानी ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। मिनिमल मेकअप के साथ आप भी ये ब्लाउज साड़ी-लहंगे संग स्टाइल करें। अटायर के साथ ऑक्सीडेंट जूलरी खिलेगी। 

Image credits: insta

क्रिस कॉस हॉल्टर नेक ब्लाउज

गर्मियों में आप नताशा पूनावाला का क्रिस क्रॉस का हॉल्टर नेक ब्लाउज इंस्पिरेशन ले सकती है। ये 500-700 में सिलवा सकती हैं। चिकनकरी-कॉटन साड़ी के साथ ये डिजाइन गजब लगेगी।

Image credits: insta

शिमरी ब्लाउज डिजाइन

सिंपल ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो नताशा पूनावाला का शिमरी ब्लाउज परफेक्ट है। ये आप प्लेन-हैवी दोनों साड़ी संग वियर कर सकती हैं। उन्होंने स्लीवलेस पर इसे पहना है। आप लॉन्ग स्लीव चुनें।

Image credits: insta

शर्ट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

नताशा पूनावाला ने ड्रिप्ड स्कर्ट् के साथ शर्ट स्टाइल ब्लाउज पहना है। जो हैवी होने के साथ यूनिक भी है। उन्होंने अटायर को डिफरेंट टचअप देते हुए मोटिफ वर्क जैकेट कैरी की है। 

Image credits: insta

फेदर जैकेट ब्लाउज डिजाइन

यूनिक लुक चाहती हैं तो नताशा पूनावाला की तरह फेदर जैकेट ब्लाउज ट्राई करें। राउंड नेक हैवी ब्लाउज को उन्होंने फैदर ब्लाउज संग स्टाइल किया है। आप साड़ी संग इसे कैरी कर सकती हैं।

 

 

Image credits: insta

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज चाहते हैं तो नताशा पूनावाला का ब्लाउज चुन सकती हैं। उन्होंने गोल्डन हैवी एंब्रॉयडरी बैकलेस ब्लाउजपहना। जिसमें नीचे हैवी पट्टी है। टेलर से 1500 में सिलवा सकती हैं।

Image credits: insta

थ्री डी फ्लावर ब्लाउज डिजाइन

थ्री डी फ्लावर ब्लाउज डिजाइन आजकल ट्रेंड में है। नताशा पूनावाला ने कॉलर नेक में ये ब्लाउज पहना है। फुल स्लीव हैवी लग रही हैं। आप भी प्लेन साड़ी संग इसे ट्राई कर गजब लग सकती हैं।

Image credits: insta

फ्रिल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

नताशा पूनावाला ने व्हाइट एंब्रॉयडरी लहंगे के साथ हैवी फ्रिल स्लीव ब्लाउज टीमअप किया है। जो यूनिक लग रहा है। आप ऐसा ब्लाउज प्लेन साड़ी के साथ स्टिच करा गॉर्जियस लग सकती हैं।

Image credits: insta

Met Gala 2024: खिल्ली उड़ाने वाले फैंस इंडियन डिजाइनर की कर रहे तारीफ

Met Gala में बजा इंडियन सेलिब्रिटीज का डंका,आलिया से नताशा तक छाईं

तकिया-रजाई तो कभी बॉडीकॉन, Natasha Poonawalla के Met Gala में जलवे

Met Gala में छाई ये इंडियन अरबपति,पहना ईशा अंबानी से महंगा गाउन