Lifestyle
स्मॉल हो या फिर हैवी ब्रेस्ट नताशा पूनावाला का वी नेक ब्लाउज हर किसी पर खिलता है। आप भी मल्टीकलर में ये ब्लाउज बाजार से हजार रुपए में खरीद सकते हैं।
नताशा पूनावाला ने राजस्थानी ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। मिनिमल मेकअप के साथ आप भी ये ब्लाउज साड़ी-लहंगे संग स्टाइल करें। अटायर के साथ ऑक्सीडेंट जूलरी खिलेगी।
गर्मियों में आप नताशा पूनावाला का क्रिस क्रॉस का हॉल्टर नेक ब्लाउज इंस्पिरेशन ले सकती है। ये 500-700 में सिलवा सकती हैं। चिकनकरी-कॉटन साड़ी के साथ ये डिजाइन गजब लगेगी।
सिंपल ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो नताशा पूनावाला का शिमरी ब्लाउज परफेक्ट है। ये आप प्लेन-हैवी दोनों साड़ी संग वियर कर सकती हैं। उन्होंने स्लीवलेस पर इसे पहना है। आप लॉन्ग स्लीव चुनें।
नताशा पूनावाला ने ड्रिप्ड स्कर्ट् के साथ शर्ट स्टाइल ब्लाउज पहना है। जो हैवी होने के साथ यूनिक भी है। उन्होंने अटायर को डिफरेंट टचअप देते हुए मोटिफ वर्क जैकेट कैरी की है।
यूनिक लुक चाहती हैं तो नताशा पूनावाला की तरह फेदर जैकेट ब्लाउज ट्राई करें। राउंड नेक हैवी ब्लाउज को उन्होंने फैदर ब्लाउज संग स्टाइल किया है। आप साड़ी संग इसे कैरी कर सकती हैं।
रिवीलिंग ब्लाउज चाहते हैं तो नताशा पूनावाला का ब्लाउज चुन सकती हैं। उन्होंने गोल्डन हैवी एंब्रॉयडरी बैकलेस ब्लाउजपहना। जिसमें नीचे हैवी पट्टी है। टेलर से 1500 में सिलवा सकती हैं।
थ्री डी फ्लावर ब्लाउज डिजाइन आजकल ट्रेंड में है। नताशा पूनावाला ने कॉलर नेक में ये ब्लाउज पहना है। फुल स्लीव हैवी लग रही हैं। आप भी प्लेन साड़ी संग इसे ट्राई कर गजब लग सकती हैं।
नताशा पूनावाला ने व्हाइट एंब्रॉयडरी लहंगे के साथ हैवी फ्रिल स्लीव ब्लाउज टीमअप किया है। जो यूनिक लग रहा है। आप ऐसा ब्लाउज प्लेन साड़ी के साथ स्टिच करा गॉर्जियस लग सकती हैं।