Lifestyle

Met Gala 2024: खिल्ली उड़ाने वाले फैंस इंडियन डिजाइनर की कर रहे तारीफ

Image credits: INSTAGRAM

मेट गाला 2024 में पहुंचने वाले पहले भारतीय फैशन डिजानर

फैशन डिजाइनर सब्ससाची मुखर्जी किसी पहचान के मोहताज नहीं। मेट गाला 2024 में पहुंचकर उन्होंने एक इतिहास रच दिया है। सब्यसाची पहले भारतीय डिजाइनर हैं जो मेट गाला में पहुंचे हैं। 

Image credits: INSTAGRAM

कोट पैंट के साथ सब्यसाची ने पहनीं भारी ज्वेलरी

भारी भरकम ज्वेलरी लुक में सब्यसाची ने कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। कोट-पैंट के साथ ज्वेलरी का मैच शायद आपने पहली बार देखा होगा। 

Image credits: INSTAGRAM

एमरॉल्ड नेकलेस और पर्ल ज्वेलरी में नज़र आएं सब्यसाची

सब्यसाची ने लुक को प्रिंटेड फ्लोरल कोर्ट और एमरॉल्ड नेकलेस और पर्ल ज्वेलरी से पूरा किया। भले ही ये लुक नया है लेकिन फैशन डिजाइनर पर खूब जंच रहा है। 

Image credits: INSTAGRAM

सब्यसाची की साड़ी में नज़र आईं आलिया भट्ट

मेट गाला 2024 में एक्ट्रेस आलिया भट्ट का लुक चर्चा में है। आलिया भट्ट ने सब्यसाची की मिंट ग्रीन रंग की साड़ी वियर की। इस लुक में आलिया भट्ट किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। 

Image credits: INSTAGRAM

फ्रिंज और मनके वर्क वाली साड़ी में आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की साड़ी में हैंड एम्ब्रॉयडरी, स्टोन वर्क और फ्रिंज वर्क दिख रहा है। एक्ट्रेस के साड़ी को कैरी करने का तरीका देखने लायक है। 

Image credits: INSTAGRAM

सब्यसाची की साड़ी में दिखे नेचर कलर

फैशन डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की गई साड़ी में नेचर के डिफरेंट शेड्स जैसे समंदर, धरती, आकाश आदि के रंग दिख रहे हैं।

Image credits: INSTAGRAM

Met Gala में बजा इंडियन सेलिब्रिटीज का डंका,आलिया से नताशा तक छाईं

तकिया-रजाई तो कभी बॉडीकॉन, Natasha Poonawalla के Met Gala में जलवे

Met Gala में छाई ये इंडियन अरबपति,पहना ईशा अंबानी से महंगा गाउन

10000 घंटों में फूलों तितलियों से सजाया गया Isha Ambani का साड़ी गाउन