Met Gala 2024: खिल्ली उड़ाने वाले फैंस इंडियन डिजाइनर की कर रहे तारीफ
lifestyle May 07 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
मेट गाला 2024 में पहुंचने वाले पहले भारतीय फैशन डिजानर
फैशन डिजाइनर सब्ससाची मुखर्जी किसी पहचान के मोहताज नहीं। मेट गाला 2024 में पहुंचकर उन्होंने एक इतिहास रच दिया है। सब्यसाची पहले भारतीय डिजाइनर हैं जो मेट गाला में पहुंचे हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
कोट पैंट के साथ सब्यसाची ने पहनीं भारी ज्वेलरी
भारी भरकम ज्वेलरी लुक में सब्यसाची ने कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। कोट-पैंट के साथ ज्वेलरी का मैच शायद आपने पहली बार देखा होगा।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
एमरॉल्ड नेकलेस और पर्ल ज्वेलरी में नज़र आएं सब्यसाची
सब्यसाची ने लुक को प्रिंटेड फ्लोरल कोर्ट और एमरॉल्ड नेकलेस और पर्ल ज्वेलरी से पूरा किया। भले ही ये लुक नया है लेकिन फैशन डिजाइनर पर खूब जंच रहा है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
सब्यसाची की साड़ी में नज़र आईं आलिया भट्ट
मेट गाला 2024 में एक्ट्रेस आलिया भट्ट का लुक चर्चा में है। आलिया भट्ट ने सब्यसाची की मिंट ग्रीन रंग की साड़ी वियर की। इस लुक में आलिया भट्ट किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
फ्रिंज और मनके वर्क वाली साड़ी में आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की साड़ी में हैंड एम्ब्रॉयडरी, स्टोन वर्क और फ्रिंज वर्क दिख रहा है। एक्ट्रेस के साड़ी को कैरी करने का तरीका देखने लायक है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
सब्यसाची की साड़ी में दिखे नेचर कलर
फैशन डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की गई साड़ी में नेचर के डिफरेंट शेड्स जैसे समंदर, धरती, आकाश आदि के रंग दिख रहे हैं।