Lifestyle

फूफी खाला उतारेंगी नज़र, जब ईद-उल-अधा में पहनेंगी पाकिस्तानी सूट

Image credits: Instagram

ब्लैक कुर्ता सेट

अगर आप ईद-उल-अधा में ब्लैक आउटफिट पहनना चाहती हैं तो यह शरारा सेट कॉपी कर सकती हैं जिस पर वाइट एंब्रॉयडरी है। इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

ग्रीन कुर्ता सेट

बॉटल ग्रीन रॉयल कलर माना जाता है।  ईद-उल-अधा के दिन आप इस आउटफिट को पहनेगी तो मम्मी आपकी नजर उतारेंगी। इस तरह के सूट ऑनलाइन एप पर ढाई से ₹3000 में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram

फ्यूशिया कुर्ता सेट

वाइब्रेंट कुर्ता सेट ईद-उल-अधा के दिन पहनना चाहती हैं तो इस कुर्ता सेट को कॉपी कर सकती हैं जिस पर वाइट एंब्रॉयडरी है। इसके साथ सिल्वर इयररिंग्स और सिल्वर फुटवियर बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

पिंक कुर्ता सेट

पिंक कलर लड़कियों का फेवरेट कलर होता है। अगर आप सिंपल और सोबर नजर आना चाहती हैं तो यह कुर्ता सेट कॉपी कर सकती है जिसके साथ मोतियों की ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

क्रीम कुर्ता सेट

ईद-उल-अधा में लाइट शेड का सूट कैरी करना चाहती हैं तो इस कुर्ता सेट को कॉपी कर सकती हैं जिस पर थ्रेड और जरी का काम है । इसके साथ सिल्वर ज्वेलरी सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

मैरून कुर्ता सेट

अगर आप मैरून कुर्ता से पहनना चाहती हैं तो यह एंब्रोइडर्ड और लेस इन्सर्ट कुर्ता सेट कॉपी कर सकती है इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

लाइम ग्रीन कुर्ता सेट

लाइम ग्रीन कुर्ता सेट पहन कर आप ईद-उल-अधा में बहुत ही रिफ्रेशिंग लगेंगी। इस पर ज़री का काम है और दुपट्टे पर हैवी वर्क है। मैचिंग ज्वैलरी करी कर बहुत सुंदर लगेंगी।

Image credits: Instagram

आज है Best Friend के लिए ख़ास दिन, दोस्त को शायरी से कराएं स्पेशल फील

बालों में बीयर,चेहरे में फेस पैक, 66 में ऐसे जवां हैं Dimple Kapadia

पतली कमर देख डोल जाएगा BF का मन,Try करें Shilpa Shetty की 7 रेसिपी

48 में आंटी नहीं, कहेंगे दीदी,जब पहनेंगी Shilpa Shetty सी Trendy Saree