Lifestyle

फेस की डार्कनेस से हैं परेशान तो करें ये 5 नेचुरल उपाय, आ जाएगा ग्लो

Image credits: iSTOCK

ये है घरेलू उपाय

फेस के आस-पास के कालेपन से परेशान हैं? जानिए 5 घरेलू और नेचुरल उपाय जैसे नींबू और शहद, एलोवेरा, और आलू का रस जो त्वचा को चमकदार बनाते हैं।

Image credits: iSTOCK

1. नींबू और शहद का मास्क

नींबू नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है, जो शहद के साथ मिलकर स्किन को मॉस्चर देता है। रात में एक चम्मच नींबू रस और शहद को मिलाकर फेस के ब्लैकनेस वाले हिस्से पर लगाएं। 15 मिनट के बाद धो लें। 

 

Image credits: iSTOCK

2. हल्दी और दूध का पेस्ट

हल्दी में मौजूद गुण स्किन को चमकदार बनाते हैं। दूध-हल्दी का पेस्ट बनाकर इसे फेंस पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें। इसे सप्ताह में 2-3 बार करें। डार्कनेस चली जाएगी।
 

Image credits: iSTOCK

3. एलोवेरा जेल

एलोवेरा स्किन के लिए एक बेहतरीन उपाय है। सोने से पहले ब्लैकनेस वाले हिस्से पर ताजा एलोवेरा जेल लगाएं और रात भर इसे रहने दें। नियमित इस्तेमाल से स्किन का कलर बेहतर होता है।

Image credits: iSTOCK

4. आलू का रस

आलू का रस स्किन को हल्का करने में प्रभावी है। एक आलू का रस निकालें और काले हिस्से पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद इसे धो लें। इसे रोज़ाना करने से डार्कनेस में कमी आएगी।

Image credits: iSTOCK

5. खीरे के टुकड़े

खीरे के टुकड़े स्किन को फ्रेशनेस और  मॉस्चर करते हैं। रोजाना कुछ मिनटों के लिए खीरे के टुकड़ों को काले हिस्से पर रगड़ें। इससे त्वचा कोमल और चमकदार बनेगी।
 

Image credits: iSTOCK

अपने टीन एज बच्चे पर चिल्लाने के बजाए सिखाएं डिस्प्लीन के ये 9 तरीके

काला धागा पहनने के 5 चमत्कारी लाभ: जानें कैसे बदल सकता है आपका Luck

क्या आपका बच्चा आपको एवाइड कर रहा है? जानें 7 एक्सपर्ट टिप्स

क्या आपका देसी घी असली है? जानें घर पर टेस्ट करने के 8 आसान तरीके