Lifestyle

क्या आपका बच्चा आपको एवाइड कर रहा है? जानें 7 एक्सपर्ट टिप्स

Image credits: Social Media

बदलावों के दौर से गुजरते हैं बच्चे

किशोरावस्था के दौरान बच्चे कई बदलावों से गुजरते हैं। यह समय माता-पिता के लिए चैलेंजिंग हो सकता है।

Image credits: Social Media

चिड़चिड़ापन और टालमटोल की आदत

बच्चे स्कूल, घर, समाज और सोशल मीडिया के नए अनुभवों से गुजरते हैं। क्या अपनाना है और क्या छोड़ना? यह तय करने की प्रक्रिया में उनमें चिड़चिड़ापन और अनदेखी की आदत आ जाती है।
 

Image credits: Social Media

अपने बच्चे की स्थिति समझें

आपको अपने बच्चे की मानसिक स्थिति को समझने की जरूरत है। उनके साथ बैठकर और उनके विचार जानकर ही सामंजस्य बिठाया जा सकता है।
 

Image credits: Social Media

पॉजिटिव संगति

एक ऐसे व्यक्ति बनें जिसकी संगति आपके किशोर को पसंद हो। अपने व्यवहार पर ध्यान दें।

Image credits: Social Media

रिएक्टिव लैंग्वेज यूज मत करें

बच्चों के साथ रिएक्टिव लैंग्वेज यूज करने के बजाए रिफ्लेक्टिव लैंग्वेज का यूज करें। मतलब जिसमें विचारशीलता झलके। इससे बच्चे में बेहतर समझ आएगी।

Image credits: Social Media

हैबिट शेयर करें

बच्चों को फेमिली की हैबिट्स और मूल्यों की जानकारी दें। उसे अपने कामों में शामिल करें।

Image credits: istockphoto

रोल मॉडल बनें

अपना व्यवहार दिखाकर समस्या हल करें। अपने बच्चे को यह दिखाएं कि आप किस तरह समस्याओं को हल करते हैं।

Image credits: istockphoto

सीमाएं तय करें

बच्चों के साथ एक परिवार के रूप में मिलकर काम करें और समस्याओं को हल करने के लिए मिलजुल कर प्रयास करें।

Image credits: Social Media

बढ़ते इमोशंस पर ध्यान दें

जब भी बड़ी भावनाए उठें, खुद को शांत करें और छोटे कदम उठाते रहें। इससे तनाव को कम किया जा सकता है।

Image credits: Niti Taylor/instagram

क्या आपका देसी घी असली है? जानें घर पर टेस्ट करने के 8 आसान तरीके

महिलाओं के लिए 9 हेल्थ टेस्ट, जो 30 की उम्र के बाद कराना हैं अनिवार्य

पुंगनूर गाय का दूध इन रोगों को करता है छूमंतर, PM मोदी के यहां पलीं

सावधान! एक्स्ट्रा शुगर के सेवन के हैं ये 7 खतरनाक साइड इफेक्ट्स