Lifestyle

Navratri 2023- पाकिस्तान के वो मंदिर जहां मनाया जाती है नवरात्री

Image credits: our own

पाकिस्तान में नवरात्री की धूम

वैसे तो नवरात्री  पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं, पडोसी देश पाकिस्तान के कई मंदिरों में नवरात्री धूम से मनाया जाता है।

Image credits: our own

कराची के नारायणपुरा में मनाया जाता है नवरात्री

कराची के नारायणपुरा क्षेत्र में छह मंदिर हैं।  नारायणपुरा की इन कॉलोनियों में नवरात्रि पूरे जोश के साथ मनाई जा रही है। 

Image credits: our own

हिंगलाज माता के मंदिर में मनाया जाता है नवरात्री

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिंगलाज' माता का सिद्ध पीठ है।हिंगलाज माता का मंदिर 51 शक्तिपीठ में से एक है इस मंदिर में  नवरात्रि का पर्व बहुत ही भक्ति भाव से मनाया जाता है। 

Image credits: our own

कराची के शिव मन्दिर में मनाया जाता है नवरात्री

पाकिस्तान के कराची में सिंध प्रान्त में रत्नेश्वर महादेव मंदिर है जहां नवरात्री का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। 

Image credits: our own

बहावलपुर मंदिर में मनाया जाता है नवरात्री

 पाकिस्तान के बहावलपुर में नवरात्री में मेले ठेलों का बाजार लग जाता है।  यहां नवरात्री में खूब रौनक होती है। 

Image credits: our own

लाहौर में हिन्दू मानते हैं नवरात्री

लाहौर के जिन भी इलाकों में हिन्दू है नवरात्री  त्यौहार परम्परा के अनुसार मनाते है। 

Image credits: our own

हिन्दू अपने सभी त्यौहार पाकिस्तान में मनाते हैं धूमधाम से

पाकिस्तान के अलग अलग इलाकों में कई मंदिर हैं। यहां  मौजूद हिन्दू नवरात्री के आलावा अन्य त्यौहार जैसे होली भी धूमधाम से मनाते हैं।  

Image credits: our own

Fatima Shaikh जैसी 10 साड़ियां, पहनीं तो लोग कहेंगे- उफ्फ माशा अल्लाह

जंग में उतरी ये इजरायली मॉडल, देश के लिए उठाए हथियार

Navratri पर कलश स्थापना के वक्त न करें ये गलतियां, होगा पछतावा

जल जाएंगी पड़ोसन, जब पहनेंगी Pooja Hegde की 9 साड़ी डिजाइन