Hindi

आंटी नहीं, लगेंगी लड़की कुंवारी, पहनकर तो देखें नीना गुप्ता सी 8 साड़ी

Hindi

व्हाइट कॉटन साड़ी

व्हाइट कलर की कॉटन साड़ी पर ब्लैक पाइपिन लगी है।नीना गुप्ता ने हॉल्टर नेक श्रग ब्लाउज पहना है।ऑक्सिडाइज ज्वेलरी और बालों की ब्रेड बनाकर लुक कंप्लीट किया।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल साड़ी

ब्लैक और रेड फ्लोरल साड़ी  के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगी है।  नीना गुप्ता ने हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है।  मिनिमल मेकअप, बालों में गजरा और माथे पर बिंदी लगा कर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

फ्यूशिया और येलो प्रिंट साड़ी के साथ नीना गुप्ता ने रेड स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है।  कानों में स्टड्स, मिनिमल मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पीच साड़ी

पीच कलर की साड़ी के बॉर्डर पर ब्लैक पाइपिन  लगी है । मीना गुप्ता ने ब्लैक हॉल्टर नेक ब्लाउज, ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन फ्लोरल साड़ी

ग्रीन कलर की फ्लोरल साड़ी के साथ नीना गुप्ता ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है।  ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

सिल्क कलर की प्रिंटेड साड़ी पर मिरर वर्क है। नीना ने क्रीम कलर का ब्लाउज कैरी किया है।  स्टोन ज्वैलरी, खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट कॉटन साड़ी

व्हाइट कॉटन साड़ी के बॉर्डर पर यलो  और पिंक पाइपिन  लगी है।  नीना ने रोजी मेकअप  और खुले बाल से लुक  कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

नारंगी लहंगे में दुल्हन की तरह सजीं राधिका मर्चेंट, ननद ने लूटी महफिल

सोने जैसी दिखेंगी खरी,वेटलॉस के लिए जानें Krystle D'Souza के टिप्स

फैशनेबल कह नहीं थकेंगी सहेलियां,चुनें 8 रफल साड़ी के साथ Trendy Blouse

मां-भाभियों से चार कदम आगे Isha Ambani,फंक्शन में पहना लाखों का सूट