कभी चलाते थे सोडा शॉप,अब खड़ी कर दी 1900 करोड़ की कंपनी
Hindi

कभी चलाते थे सोडा शॉप,अब खड़ी कर दी 1900 करोड़ की कंपनी

भारत का फेमस फेमस आइसक्रीम ब्रांड हैं Vadilal
Hindi

भारत का फेमस फेमस आइसक्रीम ब्रांड हैं Vadilal

भारत में वाडीलाल आइसक्रीम फेमस ब्रांड है। बहुत से लोगों की ये पहली पसंद हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इस भारतीय ब्रांड की शुरुआत और कैसे हुई?

 

 

 

Image credits: facebook-Vadilal Icecreams
सोडा की दुकान से शुरू हुआ सफर
Hindi

सोडा की दुकान से शुरू हुआ सफर

1907 में गुजरात में वाडीलाल गांधी ने अहमदाबाद में सोडा शॉप खोली थी। उनकी दुकान को जबरदस्त पॉपुलेरिटी मिली। कुछ अलग करने के लिए वह आइसक्रीम सोडा पॉप बेचने लगे। 

 

 

Image credits: facebook-Vadilal Icecreams
1926 में खोला पहला आइसक्रीम आउटलेट
Hindi

1926 में खोला पहला आइसक्रीम आउटलेट

वाडीलाल गांधी को भी अंदाजा नहीं था कि उनकी दुकान इतनी प्रसिद्ध हो जाएगी। 1926 में वाडीलाल ने पहली आइसक्रीम आउटलेट खोला। धीरे-धीरे व्यापार बढ़ता गया। 

Image credits: facebook-Vadilal Icecreams
Hindi

वाडीलाल गांधी ने बेटों को सौंपा व्यापार

 सोडा शॉप और आइक्रीम बनाने का बिजनेस संभव नहीं था। इसलिए वाडीलाल गांधी ने अपने बेटे रणछोढ़ गांधी को बिजनेस सौंप दिया। उन्होंने आजादी से पहले जर्मनी से आइसक्रीम बनाने की मशीन मगांई।

 

 

Image credits: our own
Hindi

1970 में गुजरात में वाडीलाल आइसक्रीम के 10 आउटलेट

1970 के दशक में वाडीलाल की लोकप्रियता चरम पर थी। रणछोड़ लाल के दो बेटे रामचंद्र और लक्ष्मण गांधी ने बिजनेस की कमान संभाली। 

 

 

Image credits: facebook-Vadilal Icecreams
Hindi

पांचवी पीढ़ीं कर रही वाडीलाल गांधी के व्यापार

वाडीलाल गांधी के परिवार ने भी बिजनेस को आगे बढ़ाने में कोई कमी नहीं रखी। परिवार की 5वीं पीढ़ी बिजनेस संभाल रही है। भारत नहीं विदेशों में भी ये आइसक्रीम ब्रांड पसंद किया जा रहा है। 

 

 

Image credits: facebook-Vadilal Icecreams
Hindi

1933 करोड़ से ज्यादा की मार्केट कैप

100 साल पुरानी वाडीलाल आइसक्रीम भारत के साथ अमेरिका में भी खूब पसंद की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस आइसक्रीम ब्रांड का मार्केट कैप 1933 करोड़ से ज्यादा है। 

 

 

Image credits: facebook-Vadilal Icecreams

पड़ोसन भी पूछेगी दाम,जब पहनेंगी Jasmin Bhasin के 10 आउटफिट

एक हफ्ते में होगा 5 किलो कम - फॉलो करें श्वेता तिवारी की डाइट

राधिका मर्चेंट जैसी अमीर लगेंगी आप,2 हजार में रिक्रिएट करें रॉयल लुक

फटी की फटी रह जाएंगी देवरानी की आंखें,जब पहनेंगी Shehnaaz Gill के सूट