Hindi

शॉर्ट गर्ल्स नहीं दिखेंगी मोटी,पहनें Neha Kakkar के 8 Blouse Designs

Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

अगर आपकी हाइट भी नेहा कक्कड़ जैसी शार्ट है और हैवी ब्रेस्ट रखती हैं तो लहंगे और साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। सिंगर ने साथ में हैवी नेकलेस टीमअप किया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

प्लेन साड़ी के साथ नेहा कक्कड़ का बैकलेस ब्लाउज डिजाइन कहर ढा रहा है। आप भी प्रिंटेड फैब्रिक में ऐसा ब्लाउज किसी भी प्लेन साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट एंब्रॉयडरी ब्लाउज

नेहा कक्कड़ व्हाइट ब्लाउज में बेहद शानदार लग रही हैं। आप बी स्वीटहार्ट नेकलाइन में ये डिजाइन सिलवा सकती हैं। साथ में एमराल्ड सिल्वर नेकलेस सुंदर लगेगा। 

Image credits: our own
Hindi

डोरी ब्लाउज डिजाइन

डोरी ब्लाउज कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते। आप भी बैकलेस ब्लाउज में नेहा कक्कड़ जैसी थ्री लेयर डोरी लगवा सकती हैं। जो साड़ी के साथ ग्लैमर का तड़का लगाता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

प्लेन साड़ी हो या फिर लहंगा मिरर वर्क ब्लाउज सभी के साथ प्यारा लगता है। आप भी नेहा कक्कड़ जैसा प्लीजिंग नेकलाइन में इसे सिलवा सकती हैं। बाजार में ब्रालेट पैर्टन पर ये मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन कभी ऑट ऑफ फैशन नहीं होता। अगर आप ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देना चाहती हैं तो वन स्ट्रिप में इसे कैरी कर सकती हैं। नेहा कक्कड़ ने नो जूलरी स्टाइल की है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बलून स्लीव ब्लाउज डिजाइन

बलून स्लीव ब्लाउज डिजाइन विंटेज लुक के लिए परफेक्ट है। आप भी मिनिमल जूलरी के साथ इसे टीमअप करें। नेहा कक्कड़ ने लहंगे के साथ इसे स्टाइल किया है जहां स्वीट नेकलाइन सुंदर लग रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज डिजाइन

नेहा कक्कड़ ने प्लेन लहंगे के साथ गोल्डन-ब्लू एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। आप भी प्लेन साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज स्टाइल करें। साथ में मिनिमल जूलरी कयामत लगेगी। 

Image credits: Neha Kakkar/instagram

मुंडों की बजने लगेंगी सीटियां!जब कैरी करेंगी Neha Kakkar से एथनिक लुक

एक घंटे की फीस 25 लाख, 1.5 करोड़ का घर,रॉयल लाइफ जीती हैं Neha Kakkar

चारों दिशा में होंगे लुक के चर्चे, ट्राई तो करें दिशा पाटनी सी 8 साड़ी

Vat Savitri 2024 Wishes:सुहागिनों को भेजें वट सावित्री व्रत के संदेश