फिसल जाएगा पतिदेव का दिल, पहन कर देखें नेहा शेट्टी के 8 ब्लाउज डिज़ाइन
Hindi

फिसल जाएगा पतिदेव का दिल, पहन कर देखें नेहा शेट्टी के 8 ब्लाउज डिज़ाइन

Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

स्वीटहार्ट नेकलाइन एवरग्रीन है और ट्रेंड में है।यह ब्लाउज डिजाइन साड़ी और लहंगा दोनों के साथ शानदार लगता है। हेवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं पर स्वीटहार्ट नेकलाइन अच्छी लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

वन साइड स्लीव्स डिजाइन

वन साइड स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन देखने में बहुत अट्रैक्टिव लगती है। शादी विवाह के फंक्शन में अगर आप इस तरह का ब्लाउज डिजाइन कैरी करती हैं तो हर नजर सिर्फ आपको देखेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन ट्रेंड में है।बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर इन्फ्लुएंस इस ब्लाउज डिजाइन को लेकर ऑबसेस्ड है। नेहा ने नूडल स्ट्रैप से कैरी किया है जिसमें वह बहुत अट्रैक्टिव लग रही है

 

Image credits: Instagram
Hindi

वन साइड स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

अगर आप डांस पार्टी या संगीत के लिए वन साइड स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। इसका सूदिंग कलर आप पर बहुत सुंदर लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रॉड नेक ब्लाउज डिज़ाइन

नेहा ने ब्रॉड नेक ब्लाउज डिजाइन पहनी है जिसमें फुल स्लीव्स पर टैसल वर्क है। ब्लाउज के नीचे हिस्से में की होल डिजाइन बनी है जो उनके लुक को हॉट बना रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लंज ब्लाउज डिज़ाइन

प्लंज ब्लाउज डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में है और यह भी ब्रॉलेट की तरह होता है जिसका गला वी शेप में होता है। यह ब्लाउज डिजाइन लहंगा और साड़ी दोनों पर सुंदर लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

किमोनो ब्लाउज डिज़ाइन

किमोनो जपान की ट्रेडिशनल ड्रेस होती है इसीलिए इसे कीमोनो ब्लाउज डिजाइन कहते हैं। इस डिजाइन में आगे की तरफ छोटा सा स्लिट होता है जो ब्लाउज को अट्रैक्टिव बनाता है।

Image credits: Instagram

अरे ये क्या!अंबानी की Party में Suhana khan ने की लाखों की Dress रिपीट

नखरें बिना बच्चे खाएंगे फल-सब्जी, बनाएं ये 7 Dishes

राधिका की खूबसूरती देख फिदा हुए अनंत अंबानी ! रेड ड्रेस में लगी कमाल

ये हैं सबसे खराब ड्रेस पहनने वाले सेलेब्स,तीसरी को देख सिर पकड़ लेंगे