अब सच होगा सपना ! 20 हजार में करें विदेश की सैर
Hindi

अब सच होगा सपना ! 20 हजार में करें विदेश की सैर

20000 में करें दूसरे देश की सैर
Hindi

20000 में करें दूसरे देश की सैर

जिंदगी में विदेश घूमने का सपना है लेकिन जेब एलॉऊ नहीं करती तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है । अब आप केवल ₹20000 में विदेश घूम सकते हैं और पूरा मजा भी उठा सकते हैं।

Image credits: pinterest
कम पैसों में करें पड़ोसी देश की सैर
Hindi

कम पैसों में करें पड़ोसी देश की सैर

दरअसल यह देश कोई और नहीं बल्कि नेपाल है यहां पर जाने के लिए किसी तरह का वीजा नहीं लगता। आप सीधे दिल्ली से ट्रेन लेकर गोरखपुर पहुंचे और वहां से बस लेकर नेपाल पहुंच जाएंगे।

Image credits: pinterest
बजट फ्रेंडली होटल में करें स्टे
Hindi

बजट फ्रेंडली होटल में करें स्टे

 आप कम बजट में नेपाल घूमना चाहते हैं तो किसी लग्जरी होटल में जाने की बजाय लोकल गेस्ट हाउस में रुके जो अच्छी सुविधाओं के साथ बजट फ्रेंडली होते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

किराए पर लोग देते हैं कमरे

लोकल गेस्ट हाउस में नहीं रुकना चाहते हैं तो आप स्थानीय निवासियों के कमरों में रुक सकते हैं वहां के लोग किराए पर रुकने के लिए कमरा देते हैं जो 500 1000 रुपए में मिल जाते हैं।
 

Image credits: pinterest
Hindi

लोकल फूड का उठाएं मजा

बजट फ्रेंडली होने के साथ आप किसी महंगे होटल में खाना खाने की बजाय लोकल फूड का मजा उठा सकते हैं। नेपाल में हर जगह सस्ते स्ट्रीट फूड और ढाबे मिल जाएंगे जहां अच्छा खाना मिलता है।
 

Image credits: pinterest
Hindi

बना लें फूड मेनू

आप खाने का मेनू भी बना सकते हैं की सुबह क्या खाना है या फिर आप नेपाल का ट्रेडिशनल फूड लंच या डिनर में खाना पसंद करेंगे उसे हिसाब से आप स्ट्रीट फूड और लोकल फूड का मजा उठा सकते हैं। 
 

Image credits: pinterest
Hindi

लोकल ट्रांसपोर्ट करें यूज

नेपाल में ज्यादा दिन रहने के लिए आप लोकल ट्रांसपोर्ट का यूजकरें पर्सनल ट्रांसपोर्ट बुक करने की जगह आप ट्रांसपोर्ट शेयरिंग भी कर सकते हैं जो सस्ता होने के साथ के फायदे भी पड़ेगा।

Image credits: pinterest

अब मिलेगा Shweta Tiwari जैसा छरहरा बदन,फॉलो करें ये डाइट

सास-ननद के आगे फीकी पड़ी बहुएं! चांद सी लगी Nita Ambani

ना अमेरिका ना ब्रिटेन बिन वीजा 196 देश घूम सकते हैं इस देश के लोग

महफिल में दिखेंगी सबसे जुदा,वियर करें Nora Fatehi की 10 साड़ी