Lifestyle
जिंदगी में विदेश घूमने का सपना है लेकिन जेब एलॉऊ नहीं करती तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है । अब आप केवल ₹20000 में विदेश घूम सकते हैं और पूरा मजा भी उठा सकते हैं।
दरअसल यह देश कोई और नहीं बल्कि नेपाल है यहां पर जाने के लिए किसी तरह का वीजा नहीं लगता। आप सीधे दिल्ली से ट्रेन लेकर गोरखपुर पहुंचे और वहां से बस लेकर नेपाल पहुंच जाएंगे।
आप कम बजट में नेपाल घूमना चाहते हैं तो किसी लग्जरी होटल में जाने की बजाय लोकल गेस्ट हाउस में रुके जो अच्छी सुविधाओं के साथ बजट फ्रेंडली होते हैं।
लोकल गेस्ट हाउस में नहीं रुकना चाहते हैं तो आप स्थानीय निवासियों के कमरों में रुक सकते हैं वहां के लोग किराए पर रुकने के लिए कमरा देते हैं जो 500 1000 रुपए में मिल जाते हैं।
बजट फ्रेंडली होने के साथ आप किसी महंगे होटल में खाना खाने की बजाय लोकल फूड का मजा उठा सकते हैं। नेपाल में हर जगह सस्ते स्ट्रीट फूड और ढाबे मिल जाएंगे जहां अच्छा खाना मिलता है।
आप खाने का मेनू भी बना सकते हैं की सुबह क्या खाना है या फिर आप नेपाल का ट्रेडिशनल फूड लंच या डिनर में खाना पसंद करेंगे उसे हिसाब से आप स्ट्रीट फूड और लोकल फूड का मजा उठा सकते हैं।
नेपाल में ज्यादा दिन रहने के लिए आप लोकल ट्रांसपोर्ट का यूजकरें पर्सनल ट्रांसपोर्ट बुक करने की जगह आप ट्रांसपोर्ट शेयरिंग भी कर सकते हैं जो सस्ता होने के साथ के फायदे भी पड़ेगा।